लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में दाम्बुला वाइकिंग ने गाले ग्लैडिएटर्स को 9 रन से हरा दिया, वहीं दूसरे मैच में कोलंबो किंग्स ने कैंडी टस्कर्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की।
पहले मुकाबले की अगर बात करें तो दाम्बुला वाइकिंग ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विशाल स्कोर बनाया। उपुल थरंगा और निरोशन डिकवेला की सलामी जोड़ी ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 101 रनों की साझेदारी की।
उपुल थरंगा और निरोशन डिकवेला की धुआंधार बल्लेबाजी
थरंगा ने 54 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए, जबकि डिकवेला ने सिर्फ 37 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। कप्तान दसुन शनाका ने 21 गेंद पर 37 रन बनाए। जवाब में गाले की टीम ने भी बेहतरीन तरीके से लक्ष्य का पीछा किया लेकिन 198 रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनातिलका ने 52 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाए। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने 24 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। हालांकि टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई।
ये भी पढ़ें: दो बदलाव जो दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं
दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो पहले खेलते हुए कैंडी टस्कर्स की टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 105 रन पर सिमट गई। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 21 गेंद पर 34 रन बनाए और इरफान पठान ने भी 2 चौके की मदद से 18 रनों की पारी खेली। कोलंबो की तरफ से कैस अहमद ने 4 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो किंग्स ने 14.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दिनेश चांडीमल ने नाबाद 35 रन बनाए और आशा प्रियंजन भी 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: 3 गलतियां जो भारत को दूसरे टी20 मुकाबले में नहीं करनी चाहिए