लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) के आखिरी लीग मुकाबले में गाले टाइटंस ने बाबर आजम (Babar Azam) की कोलंबो स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलंबो की टीम 15.4 ओवर में 74 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में गाले ने इस टार्गेट को 8.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। तबरेज शम्सी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही गाले टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह बना ली है और कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम लगातार अपने विकेट्स गंवाती रही। पथुमा निसांका 2 और बाबर आजम सिर्फ 6 रन ही बना सके। टीम ने 37 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए। लाहिरु उदाना और नुवानिदू फर्नांडो ने 14-14 रन बनाए। मोहम्मद नवाज सिर्फ 11 रन ही बना सके। कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया और यही वजह रही कि पूरी टीम सिर्फ 74 रनों पर सिमट गई। गाले टाइटंस की तरफ से तबरेज शम्सी ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए और सीक्कुगे प्रसन्ना ने 3 विकेट चटकाए।
खराब शुरुआत के बावजूद गाले टाइटंस ने दर्ज की आसान जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी गाले टाइटंस की शुरुआत भी उतनी अच्छी नहीं रही। 3.3 ओवर में सिर्फ 19 रन तक ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। भानुका राजपक्षा और लिट्टन दास ज्यादा रन नहीं बना पाए। हालांकि इसके बाद लसिथ क्रूसपुल्ले और शाकिब अल हसन ने नाबाद साझेदारी कर टीम को आसानी से जीत दिला दी। लसिथ क्रूसपुल्ले ने सिर्फ 25 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। वहीं शाकिब अल हसन ने 15 गेंद पर 17 रनों की पारी खेली। अब एलिमिनेटर और क्वालीफायर मुकाबलों की बारी है।