पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे शोएब मलिक ने छक्कों की बरसात करते हुए खेली तूफानी पारी, हसन अली ने गेंदबाजी में किया कमाल

Pakistan v Scotland - ICC Men
शोएब मलिक ने काफी जबरदस्त पारी खेली

लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में इस वक्त केवल पाकिस्तानी खिलाड़ियों का बोलबाला है। सबसे पहले बाबर आजम (Babar Azam) ने शानदार शतक लगाया तो उसके बाद दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने धुआंधार पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम जाफना किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए दाम्बुला औरा ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए, जवाब में जाफना किंग्स की टीम 7 विकेट पर 125 रन ही बना सकी।

जाफना किंग्स के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। दाम्बुला औरा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों ही सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद समरविक्रमा और कुसल परेरा ने पारी को संभाला। समरविक्रमा ने 25 गेंद पर 30 और कुसल परेरा ने 36 गेंद पर 41 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद टीम ने 85 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे। निचले क्रम में हेडन केर ने 20 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचताया। शोएब मलिक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट लिए।

शोएब मलिक ने 53 गेंद पर नाबाद 74 रन बनाए

टार्गेट का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स की शुरूआत भी काफी खराब रही। सिर्फ 10 रनों तक तीन बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद 27 के स्कोर पर डेविड मिलर भी आउट हो गए। यहां से शोएब मलिक अकेले दम पर अपनी टीम को आगे लेकर गए और मैच में बनाए रखा। उन्होंने 53 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 74 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम को मैच नहीं जिता पाए। दाम्बुला की तरफ से हसन अली ने 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment