LSG Retentions Ahead of Mega Auction: IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर अब फैंस का उत्साह बढ़ता चला जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेगा ऑक्शन का आयोजन नवंबर के आखिरी हफ्ते में हो सकता है। वहीं, इस बीच उन खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, LSG वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को रिटेन करने की योजना बना चुकी है। वहीं, फ्रेंचाइजी अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन करेगी या फिर रिलीज, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी रिटेन करेगी LSG
वहीं, रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि फ्रेंचाइजी दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी अपने साथ बरकरार रखेगी, इनमें मोहसिन खान और आयुष बदोनी के नाम शामिल है। फ्रेंचाइजी इन दोनों को 4-4 करोड़ में रिटेन कर सकती है। ये देखने वाली बात होगी कि फ्रेंचाइजी पूरन को रिटेन करने के लिए कितनी मोटी रकम खर्च करती है।
राहुल आईपीएल 2022 से फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए हैं। LSG ने उन्हें 17 करोड़ में अपने दल का हिस्सा बनाया था और वो पिछले तीन सीजन से कप्तानी का भी जिम्मा संभाल रहे हैं। उनके नेतृत्व में टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है। हालांकि, पिछले सीजन के दौरान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और SRH के खिलाफ हुए मैच के दौरान टीम के मालिक संजीव गोयनका को राहुल से बहस करते हुए भी देखा गया था।
उस वाकये के बाद से खबरें सामने आने लगी थीं राहुल अगले सीजन में नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले एक इवेंट के दौरान गोयनका ने राहुल को LSG के परिवार का अहम हिस्सा बताया था। लेकिन उन्होंने राहुल को रिटेन करने को लेकर हामी नहीं भरी थी।
राहुल मौजूदा समय में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। राहुल पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और हो सकता है कि LSG इसी वजह से उन्हें रिटेन करने में हिचकिचा रही है।