Rishabh Pant captaincy record in IPL: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अभी समय है लेकिन इसको लेकर लगातार चर्चा जारी है। इसका बड़ा कारण यह है कि अभी तक कुछ टीमों के कप्तान तय नहीं हुए हैं, इसी वजह से फैंस लगातार कयास लगा रहे हैं कि कौन से खिलाड़ी बची हुई टीमों की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि, सोमवार (20 जनवरी) को लखनऊ सुपर जायंट्स ने सस्पेंस खत्म कर दिया और ऋषभ पंत को अपना नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। जब एलएसजी ने केएल राहुल को रिलीज किया था, तभी संकेत दे दिए थे कि अगले सीजन नए कप्तान के साथ टीम नजर आएगी। वहीं ऋषभ को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया था और इसका बड़ा कारण दोनों का आपसी तालमेल न होना पाना था।
इसी वजह से ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उतरने का फैसला किया और मजबूरन दिल्ली कैपिटल्स को उनसे नाता तोड़ना पड़ा। मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली ने काफी हद तक पंत को दोबारा साइन करने का प्रयास किया लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने 27 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत लगाकर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। इस तरह पंत मेगा ऑक्शन के इतिहास में सबसे बड़ी कीमत पाने वाले खिलाड़ी बन गए। जब लखनऊ की टीम ने पंत को खरीदा था, तभी लग रहा था कि उन्हें कप्तानी के लिए चुना जाएगा और अब कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के द्वारा ऋषभ पंत को कप्तान चुने जाने के बाद, फैंस के मन में इस विकेटकीपर बल्लेबाज के कप्तान के तौर पर आंकड़ों को जानने की उत्सुकता होगी। इस आर्टिकल में हम आपको पंत की कप्तानी के आंकड़ों के बारे में ही बताने जा रहे हैं।
IPL में ऋषभ पंत की कप्तानी के आंकड़े
क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में ऋषभ पंत के कप्तानी के सफर की शुरुआत साल 2021 में हुई थी, जब दिल्ली कैपिटल्स ने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण ऋषभ को कप्तान बनाया था। इसके बाद वह लगातार इस भूमिका में नजर आते रहे। पंत की कप्तानी में दिल्ली ने पहले सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन इसके बाद हर बार लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। अगर कप्तान के रूप में पंत के आंकड़ों का जिक्र किया जाए तो उन्होंने आईपीएल में अभी तक 43 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 23 में जीत हासिल की है और 19 में हार का सामना किया है, जबकि एक मैच टाई रहा।