LSG strongest playing 11 without Mayank Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेदबाज मयंक यादव सीजन के पहले हाफ से बाहर हो चुके हैं। भले ही मयंक के IPL 2025 के पहले हाफ से बाहर होने की खबर अब तक ऑफिशियल नहीं हुई है लेकिन उनका बाहर होना तय है। ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक मयंक लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। LSG को अब अपनी रणनीतियों में बदलाव करना होगा। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं मयंक यादव के बिना LSG की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन पर।
LSG को ओपनिंग जोड़ी बनाने के लिए थोड़ी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। दरअसल उनके पास टॉप ऑर्डर में खेलने वाले कई बल्लेबाज तो मौजूद हैं लेकिन अच्छे ओपनर्स की कमी दिखाई दे रही है। मिचेल मार्श यदि पूरी तरह फिट होंगे तो उनसे ओपनिंग कराई जा सकती है। उनका साथ देने के लिए अर्शिन कुलकर्णी या एडेन मारक्रम में से किसी को चुना जा सकता है। मिडिल ऑर्डर में टीम के पास ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं। कप्तान ऋषभ पंत, निकोलस पूरन और आयुष बदोनी टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकते हैं।
फिनिशर की भूमिका के लिए डेविड मिलर और अब्दुल समद का इस्तेमाल किया जा सकता है। गेंदबाजी में मोहसिन खान और रवि बिश्नोई का खेलना तय है। मयंक यादव के चोटिल होने की स्थिति में शमार जोसेफ को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। जोसेफ के लिए डेब्यू सीजन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन अपनी एक्सप्रेस गति से वह भी विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेश खान और एम सिद्धार्थ में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। यदि मार्श गेंदबाजी नहीं करते हैं तो आवेश को जगह मिलने की अधिक उम्मीद होगी। अतिरिक्त स्पिनर के रूप में सिद्धार्थ अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
मयंक यादव के बिना LSG की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
मिचेल मार्श, एडेन मारक्रम, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान और शमार जोसेफ।