Lowest Powerplay totals in IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है और इस बार बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि मौजूदा सीजन में कई बार 250 से ऊपर का स्कोर भी टीमें खड़ा करने में कामयाब रही हैं। कोई भी टीम इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में तभी सफल हो पाती है, जब पावरप्ले में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की हो।
हालाँकि, मौजूदा सीजन में कुछ टीमें ऐसी भी रही हैं जो पावरप्ले में बड़ा स्कोर बनाने में असफल साबित हुई हैं। इसमें पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल हो गया है। इस आर्टिकल में आईपीएल 2024 के पावरप्ले में बने 3 सबसे छोटे टोटल का जिक्र करेंगे।
आईपीएल 2024 में पावरप्ले के दौरान बने 3 सबसे छोटे टोटल
3. (30/4) गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, अहमदाबाद
आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाजों की ओर से बहुत ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम पावरप्ले में 4 विकेट खोकर 30 रन ही बना पाई थी। वहीं, पूरी टीम 17.3 ओवरों में 89 रनों पर ढेर हो गई थी। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने इस टारगेट को 8.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
2. (28/4) मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ
आईपीएल के 17वें सीजन के 48वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस से हो रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहे इस मैच में घरेलू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जो कि उसके लिए सही साबित हुआ।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया और शुरूआती ओवरों में ही निपट गए। इस तरह एमआई की टीम पावरप्ले में 4 विकेट के नुकसान पर 28 रन ही बना पाई।
1. (27/3) पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुल्लांपुर
आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सबसे कम स्कोर बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम दर्ज है। उसने सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेले गए मैच में 27/3 का स्कोर खड़ा किया था। इस मुकाबले में पंजाब को 2 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा था।