आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच का मुकाबला आज शाम 7:30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। लखनऊ की टीम लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर रही थी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 14 में से आठ मुकाबले जीते थे और उन्हें दिल्ली की हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने का मौका मिला था। इस मुकाबले में विनर टीम का प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
लखनऊ की टीम अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुँची थी। इस मुकाबले में टीम के गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम हो सकती है क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है और अगर लखनऊ को जीत दर्ज करनी है तो फिर उनके बल्लेबाजी क्रम को रोकना होगा। आरसीबी की टीम में कई दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऐसे में मोहसिन खान, जो बाएं हाथ के गेंदबाज हैं उनकी भूमिका काफी अहम होगी। इस युवा गेंदबाज ने अभी तक टूर्नामेंट में बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की है और उनसे एलिमिनेटर मुकाबले में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम के लिए बल्लेबाजी ने कप्तान केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक और दीपक हूडा ने ही अभी तक ज्यादातर मौकों पर योगदान दिया है। ऐसे में इस मुकाबले में अन्य बल्लेबाजों से भी बल्ले के साथ आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाने की उम्मीद होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत दर्ज की थी और टीम के लिए सबसे अच्छी खबर विराट कोहली की फॉर्म में वापसी है। प्लेऑफ के अहम मैचों से पहले विराट ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उससे जरूर आरसीबी का आत्मविश्वास काफी ऊपर होगा। इसके अलावा फाफ डू प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक ने भी कई कमाल की पारियां खेली हैं और लखनऊ के गेंदबाजों के खिलाफ भी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। हालाँकि टीम के लिए गेंदबाजी विभाग में थोड़ा चिंता होगी, क्योंकि पिछले मुकाबले में मोहम्मद सिराज की जगह सिद्धार्थ कौल को आजमाया गया था लेकिन वह भी नाकाम रहे थे। ऐसे में टीम एक बार सिराज को मौका दे सकती है।
LSG vs RCB के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
दोनों टीमों के बीच एक ही मुकाबला हुआ है, जिसमें आरसीबी को 18 रन से जीत मिली थी।
आज का IPL मैच LSG vs RCB कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - आज का मैच RCB जीतेगी।