Harsha Richhariya connection with Virat Kohli and Rishabh Pant: महाकुंभ 2025 के दौरान एक नाम सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है, वह नाम साध्वी हर्षा रिछारिया का है। हर्षा कुछ वक्त पहले तक एकंर थी लेकिन अब वह साध्वी बन चुकीं हैं और ईश्वर के रास्ते पर चल रही हैं। कुंभ से साध्वी हर्षा रिछारिया का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला और माथे पर तिलक लगाए दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड से हूं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं। जब उनसे पूछा गया कि इतनी कम उम्र में यह रास्ता क्यों चुन लिया तो इस पर हर्षा कहती हैं कि मुझे जो भी करने की जरूरत थी, उसे पीछे छोड़ दिया और इस मार्ग को अपनाया। उन्होंने आगे बताया कि भक्ति और ग्लैमर में कोई विरोधाभास नहीं है।हर्षा रिछारिया का क्रिकेट से भी खास कनेक्शन हैं। आपको बता दें कि हर्षा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और ऋषभ पंत से प्रत्यक्ष रूप से न सही लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से नाता जरूर रखती हैं।ऋषभ पंत और हर्षा रिछारिया के बीच का रिश्ताहर्षा रिछारिया भोपाल की रहने वाली हैं। हर्षा ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और एंकरिंग से की थी। पांच सालों तक हर्षा ने अपना प्रोफेशन जारी रखा। 2 साल पहले उनका रूझान अध्यात्म की ओर बढ़ा, जिसके बाद हर्षा अक्सर उत्तराखंड की धार्मिक यात्राओं पर जाती थीं। इसी दौरान उन्हें निरंजनी अखाड़ा के साधुओं की संगत मिली और वह आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या बन गईं। हर्षा शिव जी की बहुत बड़ी भक्त हैं। इस वजह से वह बार-बार उत्तराखंड जाती है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत भी उत्तराखंड के रहने वाले हैं और वहां के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। View this post on Instagram Instagram Postविराट कोहली की तरह बाबा नीम करौली की भक्त हैं हर्षा रिछारियावहीं हर्षा रिछारिया नीम करौली धाम भी अक्सर जाती रहती हैं। गौरतलब है कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की किस्मत भी नीम करौली जाकर चमकी है। विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा नीम करौली बाबा की बहुत बड़ी भक्त हैं।