150 रनों की जबरदस्त पारी खेलने के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Photo Credit - Zimbabwe Cricket
Photo Credit - Zimbabwe Cricket

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के प्रमुख खिलाड़ी महमदुल्लाह (Mahmudullah) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। महमदुल्लाह ने जिम्बाब्वे (zimbabwe cricket team) के खिलाफ हरारे टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 रनों की मैराथन पारी खेली थी लेकिन अब अचानक उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है।

क्रिकबज्ज में छपी खबर के मुताबिक महमदुल्लाह ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को बता दिया है कि अब वो आगे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। उनके इस फैसले से टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ी सभी हैरान हैं। वहीं ये भी खबरें आ रही हैं कि टीम मैनेजमेंट उनसे बात करेगा कि उन्होंने ये फैसला अचानक क्यों लिया। क्या जज्बात में आकर उन्होंने संन्यास लिया है या फिर वाकई में वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम को पहले टी20 में मिली हार

बीसीबी के एक टॉप रैंक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर शुक्रवार को क्रिकबज्ज से बातचीत में बताया,

हां, महमदुल्लाह ने हमें बता दिया है कि इस मैच के बाद वो आगे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक अफिशियल तौर पर कुछ नहीं कहा है ऐसे में हम ये जानना चाहेंगे कि कहीं उन्होंने इमोशनली तो ये फैसला नहीं लिया है।

महमदुल्लाह ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए जबरदस्त पारी खेली थी

महमदुल्लाह ने 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी और उन्होंने अपने चयन को सही भी साबित किया। उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान 150 रनों की मैराथन पारी खेली और 9वें विकेट के लिए 191 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर बांग्लादेश को मुश्किल स्थिति से निकाला। हालांकि इसके तुरंत बाद संन्यास का फैसला हैरान करने वाला है।

ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव की जबरदस्त गेंदबाजी, हार्दिक पांड्या ने खेली ताबड़तोड़ पारी

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता