मालती चाहर ने शेयर किया जबरदस्त वीडियो, फैन ने एक्ट्रेस की शादी के बारे में पूछा अहम सवाल

फैन ने पूछा मालती चाहल से सवाल (photo credit: instagram/maltichahar)
फैन ने पूछा मालती चाहर से खास सवाल (photo credit: instagram/maltichahar)

Fan asked question about Malti Chahar marriage: एक्ट्रेस मालती चाहर का आईपीएल से खास नाता है, वह मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी दीपक चाहर की बहन तो हैं ही इसी के साथ वह आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल के रुप में भी वायरल हो चुकी हैं। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान कैमरे ने स्टेडियम में बैठी एक खूबसूरत लड़की का खूब पीछा किया। चौके-छक्के पर उस लड़की के रिऐक्शंस के कई क्लोजअप दिखाए गए इसके बाद देखते ही देखते हर किसी की जुबां पर एक ही सवाल उठा कि आखिर कौन है यह लड़की। फैंस ने सोशल मीडिया मिस्ट्री को खूब सर्च किया।

Ad

यहां तक कि लोगों ने आईपीएल में वायरल गर्ल को पारले-जी बिस्कुट के रैपर पर छपने वाली छोटी बच्ची तक बता दिया था। लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि यह कौई और नहीं बल्कि दीपक चाहर की बहन मालती चाहर हैं। मालती चाहर के वायरल होने से दीपक चाहर को भी खूब फायदा हुआ था। रातो- रात उनके फॉलोअर्स बढ़ गए थे। वहीं आईपीएल 2025 के बीच मालती चाहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने उनसे अहम सवाल पूछा।

फैन ने मालती चाहर से पूछा अहम सवाल

शनिवार सुबह मालती चाहर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने सबसे खास शख्स के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मालती चाहर स्विमिंग पूल मे अपने भांजे के साथ मस्ती कर रही हैं, वहीं मालती वीडियो शेयर कर प्यार जताते हुए कैप्शन पर लिखती हैं कि Malti Maasi loves you Aadu Kaadu।।

Ad

फैंस मालती चाहर के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं मालती अक्सर अपने भांजे के साथ इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक फैन ने मालती चाहर ने उनसे उनकी शादी का जिक्र करते हुए कहा कमेंट बॉक्स में पूछा कि मालती जी शादी कब है।

मालती चाहर से फैन ने पूछा सवाल (photo credit: instagram/maltichahar)
मालती चाहर से फैन ने पूछा सवाल (photo credit: instagram/maltichahar)

गौरतलब है कि मालती चाहर खुद को सिंगल बताती हैं, वहीं उनकी ऐसी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने नहीं मिली है। जिससे यह पता हो कि वह किसे डेट कर रही हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications