वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया है। 241 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स 84* के दम पर मुकाबला टाई कराया। सुपरओवर में भी मुकाबला टाई रहा और बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड विजेता बनी। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक सबसे ज़्यादा 5 बार फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है तो वहीं वेस्टइंडीज और भारत के खिलाड़ियों को 2-2 बार यह अवॉर्ड मिला है।
एक नजर डालते हैं 1975 से लेकर 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों पर।
1975 वर्ल्ड कप: क्लाइड लॉयड, वेस्टइंडीज ( 85 गेंदों में 102 रन)
1979 वर्ल्ड कप: विवियन रिचर्ड्स, वेस्टइंडीज ( 157 गेंदों में नाबाद 138 रन)
1983 वर्ल्ड कप: मोहिंदर अमरनाथ, भारत ( 26 रन और 3 विकेट)
1987 वर्ल्ड कप: डेविड बून, ऑस्ट्रेलिया ( 125 गेंदों में 75 रन)
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाने वाली सभी 6 टीमों को कितने रुपये मिले
1992 वर्ल्ड कप: वसीम अकरम, पाकिस्तान ( 18 गेंदों में 33 रन और 3 विकेट)
1996 वर्ल्ड कप: अरविंद डी सिल्वा, श्रीलंका ( 3 विकेट और 124 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी)
1999 वर्ल्ड कप: शेन वॉर्न, ऑस्ट्रेलिया (9 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट)
2003 वर्ल्ड कप: रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया (121 गेंदों में 140 रनों की नाबाद पारी)
2007 वर्ल्ड कप: एडम गिलक्रिस्ट, ऑस्ट्रेलिया (104 गेंदों में 149 रनों की पारी)
2011 वर्ल्ड कप: महेन्द्र सिंह धोनी, भारत (79 गेंदों में 91 रनों की नाबाद पारी)
2015 वर्ल्ड कप: जेम्स फॉकनर, ऑस्ट्रेलिया (9 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट)
2019 वर्ल्ड कप: बेन स्टोक्स, इंग्लैंड (98 गेंदों में 84 रनों की नाबाद पारी)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।