सनराइजर्स हैरदाबाद के खिलाड़ी को मिला खास अवॉर्ड, क्विंटन डी कॉक भी नहीं रहे पीछे

marco jansen becomes player of the year at csa annunal awards 20234-24
मार्को यानसेन ने जीता प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड (Photo Credit: X@SunRisers, @SunrisersEC)

Cricket South Africa Annual Awards 2023-24: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खेलते नजर आए पेसर मार्को यानसेन ने अपने क्रिकेट करियर की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस दौरान उन्हें दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित साल 2023-24 वार्षिक पुरस्कारों में "मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर" पुरस्कार से नवाजा गया है। जबकि दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान लौरा वोलवार्ट ने इतिहास रच दिया है। वोलवार्ट को उनके शानदार प्रदर्शन और योगदान के लिए कुल पांच श्रेणियों में सम्मानित किया गया है। बता दें कि, मार्को यानसेन ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में कुल 9 मुकाबले खेलते हुए 17 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा दिसंबर 2023 में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। वहीं, लौरा वोलवार्ट 2023-24 में दक्षिण अफ्रीका की शीर्ष रन स्कोरर रही हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने महिला और पुरुष दोनों मिलाकर कुल 13 श्रेणियों में खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में मार्को यानसेन और क्विंटन डी कॉक सहित कुल 6 पुरुष और 5 महिला क्रिकेटर शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड द्वारा प्रदान किए गए यह वार्षिक पुरस्कार 1 मई 2023 से लेकर 30 अप्रैल 2024 तक खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आधारित हैं। ऐसे में इस पुरस्कार समारोह को सितंबर माह में आयोजित करने का अहम कारण आईपीएल है, क्योंकि इसमें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों का उपस्थित होना अनिवार्य है और संबंधित अवधि के दौरान अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त रहते हैं।

डेविड बेडिंगहम को "मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर" और "मेन्स न्यूकमर ऑफ द ईयर" से सम्मानित किया है, जिन्होंने भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 56 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 87 और 110 रन की पारी खेली थी।

Marco Jansen सहित इन खिलाड़ियों ने जीता अवॉर्ड

मार्को यानसेन - मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर

लौरा वोलवार्ट - वीमेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर

डेविड बेडिंगहम - मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर

क्विंटन डी कॉक - मेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर

लौरा वोलवार्ट - वीमेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर

रीज़ा हेन्डरिक्स - मेन्स टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर

लौरा वोलवार्ट - वीमेन्स टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर

डेविड बेडिंगहम - मेन्स न्यूकमर ऑफ द ईयर

इलिज मारी मार्क्स - वीमेन्स न्यूकमर ऑफ द ईयर

केशव महाराज - मेन्स प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर

लौरा वोलवार्ट- वीमेन्स प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर

लौरा वोलवार्ट - फैंस प्लेयर ऑफ द ईयर

मसाबाता कलास - मखाया एंटिनी पॉवर ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now