LSG के पूर्व तेज गेंदबाज ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को किया घायल, जाना पड़ा अस्पताल

मार्क वुड की बाउंसर से दिनेश चांडीमल हुए चोटिल
मार्क वुड की बाउंसर से दिनेश चांडीमल हुए चोटिल

Dinesh Chandimal Injured On Mark Wood Bouncer: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच जारी 3 टेस्ट मैचों के पहले मुकाबले का तीसरा दिन समाप्त हो चुका है। ऐसे में श्रीलंका ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं। दिनेश चांडीमल 28 गेंदों में 20 रन और कमिंडू मेंडिस 109 गेंदों में 56 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। हालांकि, इसी दौरान श्रीलंका को एक बड़ा झटका लगते-लगते बचा। दूसरी पारी के 18वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे दिनेश चांडीमल उस वक्त दर्द से जूझते नजर आए, जब मार्क वुड की तेज रफ्तार घातक गेंद सीधा उनके अंगूठे से टकराई।

मार्क वुड ने यह गेंद 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी, जो सीधा जाकर दिनेश चांडीमल के अंगूठे से टकरा गई। इस दौरान दिनेश चांडीमल काफी दर्द में देखे गए, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर भी जाना पड़ा। चांडीमल को एक्स-रे के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके अंगूठे में कोई भी फ्रैक्चर न होने की बात सामने आई। इस दौरान चोटिल दिनेश चांडीमल के स्थान पर धनंजय डिसिल्वा को बल्लेबाज के लिए भेजा गया था। धनंजय डिसिल्वा इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में महज 11 रन ही बना सके।

चोटिल होने के बाद वापस बल्लेबाजी करने आए दिनेश चांडीमल

चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर गए दिनेश चांडीमल ने धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज और मिलन रत्नायके के आउट होने के बाद मैदान पर फिर से वापसी की। दोबारा से मैदान पर उतरते हुए दिनेश चांडीमल ने अपने व टीम के खाते में 10 और रन जोड़े। इस दौरान दिनेश चांडीमल को कोई गंभीर चोट न आना श्रीलंका के लिए राहत की खबर रही।

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच बीते 21 अगस्त से जारी इस पहले टेस्ट मुकाबले के बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच आगामी 29 अगस्त और तीसरा टेस्ट आगामी 06 सितंबर को खेला जाएगा। बता दें कि, इस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी इंग्लैंड कर रहा है। इस दौरान श्रीलंका ने पहले मैच की पूरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कुल 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now