"बल्‍लेबाजी के बाद जब मैदान के बाहर आया तो करीब 4.4 किलो वजन घट गया था", न्‍यूजीलैंड के ओपनर का बयान

मार्टिन गप्टिल ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली थी
मार्टिन गप्टिल ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली थी

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के ओपनर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने कहा कि वह बुधवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 राउंड मैच में स्‍कॉटलैंड (Scotland Cricket team) के खिलाफ बल्‍लेबाजी करने के बाद काफी थकान महसूस कर रहे थे। गप्टिल ने कहा कि दुबई की धूप में 33 डिग्री तापमान के बीच उन्‍होंने 4.4 किलो वजन घटाया।

मार्टिन गप्टिल ने दुबई में स्‍कॉटलैंड के खिलाफ पारी के अंत तक बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने 56 गेंदों में 6 चौके और सात छक्‍के की मदद से 93 रन बनाए थे। इसकी मदद से न्‍यूजीलैंड ने 20 ओवर में 172/5 का स्‍कोर बनाया था। न्‍यूजीलैंड ने स्‍कॉटलैंड को मात देकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की।

हालांकि, दिग्‍गज ओपनर की गर्मी में काफी हालत पस्‍त हुई। गप्टिल ने स्‍वीकार किया कि चिलचिलाती धूप में बल्‍लेबाजी करके उन्‍होंने खुद को हाइड्रेट करने की शुरूआत की। उन्‍होंने काफी वजन घटाया। गप्टिल ने कहा, 'जब मैं बल्‍लेबाजी करने के बाद मैदान के बाहर आया तो करीब 4.4 किलो वजन घटा लिया था। इसलिए मुझे जल्‍द ही हाइड्रेट प्रक्रिया शुरू करना पड़ी।'

स्‍कॉटलैंड ने न्‍यूजीलैंड से मेहनत कराई और केवल 16 रन से मैच हारी। माइकल लिस्‍क ने 20 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाते हुए मुकाबला रोमांचक बनाए रखा था। हालांकि, न्‍यूजीलैंड के गुणी गेंदबाजी आक्रमण के सामने बड़ी बात यह थी कि स्‍कॉटलैंड के बल्‍लेबाजों ने पूरे 20 ओवर बल्‍लेबाजी की।

हमें अच्‍छी साझेदारी की जरूरत थी: मार्टिन गप्टिल

मार्टिन गप्टिल ने मैच के बाद खुलासा किया कि वह यूएई की परिस्थितियों में ढलने की कोशिश कर रहे हैं। ओपनर ने ग्‍लेन फिलिप्‍स के साथ अपनी 105 रन की शतकीय साझेदारी के बारे में बातचीत की। गप्टिल ने कहा कि फिलिप्‍स के साथ साझेदारी करने में कोई तकलीफ नहीं हुई क्‍योंकि वह दोनों पहले भी काफी साथ में खेल चुके हैं।

गप्टिल ने कहा, 'मैं धीरे वहां पहुंच रहा हूं। मैं बहुत गर्म हो गया था, लेकिन हमें अब आराम मिलेगा। तो मुझे कुछ ज्‍यादा नहीं करना था। हमारी शुरूआत अच्‍छी नहीं रही थी। तीन विकेट पावरप्‍ले में गंवाए थे। फिर ग्‍लेन और मैंने स्थिति को समझकर साझेदारी बढ़ाई।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मैंने ग्‍लेन के साथ काफी क्रिकेट खेली है। हम एक-दूसरे को अच्‍छे से जानते हैं। घर में हमने ऑकलैंड के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। इसलिए उनके साथ साझेदारी करने में आसानी थी।'

Quick Links