मशरफे मोर्तजा की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव 

मशरफे मोर्तजा
मशरफे मोर्तजा

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा कोरोना वायरस बीमारी से ठीक हो गए हैं और उनकी रिपोर्ट आखिकार निगेटिव आ गई है। हालांकि उनकी पत्नी सुमोना हक अभी भी कोरोना पॉजिटिव है और उनका इलाज चल रहा है।

मशरफे मोर्तजा ने अपने फेसबुक पेज पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा,

"मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिन्होंने भी मेरे लिए दुआ की, मेरे साथ रहे, उन्हें मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हालांकि मेरी पत्नी अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन वो रिकवर कर रही हैं, उनके लिए दुआ करते रहें। मेरा इलाज घर पर ही हुआ है, जिन्हें भी कोरोना हुआ है, बस सकारात्मक रहिए और सभी नियमों का पालन करें। एक साथ रहते हुए हम इस वायरस से लड़ते रहेंगे।

मशरफे मोर्तजा दो बार आ चुके थे कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें कि 20 जून को मशरफे मोर्तजा ने इस की पुष्टि की थी कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका इलाज घर पर ही चल रहा है। इसके बाद 14 दिनों के बाद उनका दोबारा टेस्ट हुआ, लेकिन उनकी रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव ही आई। हालांकि मशरफे मोर्तजा अब इस खतरनाक वायरस की चपेट से बाहर आ गए हैं और ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं

मशरफे मोर्तजा के अलावा बांग्लादेश के ही नफीस इकबाल और नजमुल इस्लाम भी कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन वो भी अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 36 टेस्ट, 220 वनडे और 54 टी20 मुकाबले खेले। इन मुकाबलों में मशरफे मोर्तजा ने क्रमश: 78, 270 और 42 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।

मशरफे मोर्तजा ने बांग्लादेश की कप्तानी 88 वनडे मैचों में की, जिसमें 50 में टीम को जीत मिली, तो 36 में टीम को हार मिली और 2 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया। वो बांग्लादेश के सबसे सफल वनडे कप्तानों में से एक रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 5 मौके जब भारतीय टीम को वनडे में 200 या उससे ज्यादा रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा

Quick Links