न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हैट्रिक लेकर खास उपलब्धि अपने नाम की। हेनरी अब न्यूजीलैंड के चौथे ऐसे गेंदबाज बन गए है जिन्होंने टी20 में हैट्रिक लेने का कारनामा किया।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी ये हैट्रिक दो ओवरों में पूरी की। पहले 13वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद को चलता किया, और फिर 19वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
मैट हेनरी ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जो उनके टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। वह न्यूजीलैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने।
जैकब ओरम ने पहली बार 2009 में श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए टी20 में पहली हैट्रिक ली थी। फिर टिम साउदी ने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की। हालाँकि इसके बाद 12 तक कोई भी कीवी गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया। 2022 में माइकल ब्रेसवेल ने आयरलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया और अब मैट हेनरी का नाम भी इस खास लिस्ट में जुड़ गया है।
अगर मुकाबले की बात करें तो, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर जमान और सैम अयूब की 47-47 रनों की पारी की बदौलत मेहमान न्यूजीलैंड के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 94 रनों पर ढेर हो गई। मेहमान टीम की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे बड़ा योगदान मार्क चैपमैन ने दिया, जिन्होंने 27 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। कप्तान टॉम लैथम ने 20 रन बनाये। टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन खराब रहा और न्यूजीलैंड को पहले टी20 मुकाबले में 88 रन की हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।