Matt Henry Fifer against Team India Champions Trophy : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे दावेदार टीमों में शुमार भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। सुपर संडे को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की और भारतीय टीम को 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 के स्कोर पर रोक लिया।
मैट हेनरी ने टीम इंडिया के खिलाफ झटके 5 विकेट
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने को कहा और शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। भारतीय टीम के लिए इस मैच में कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे बड़े जख्म दिए और कमाल की गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की आधी पारी अकेले ही निपटा ली। मैट हेनरी ने इस मैच में 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लेकर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बनाया।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैट हेनरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 5 विकेट हॉल करने वाले पहले गेंदबाज बने। इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक कोई गेंदबाज टीम इंडिया के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा नहीं कर पाया था। लेकिन आखिरकार अब मैट हेनरी ने इस खास रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। हेनरी ने इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी यूनिट की कमर तोड़ दी और उन्होंने शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा के साथ ही मोहम्मद शमी को चलता किया।
कीवी गेंदबाज ना सिर्फ भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बने। बल्कि इसके साथ ही वो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे सफलतम गेंदबाज बने। उन्होंने इस मैच में 42 रन देकर 5 विकेट झटके। न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफलतम गेंदबाजी का कमाल पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब ओरम के नाम है। उन्होंने 2004 में यूएसए के खिलाफ द ओवल में खेले गए मैच में 36 रन देकर 5 विकेट झटके थे।