न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये हार काफी निराशाजनक है लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों ने काफी फाइट दिखाया। न्यूजीलैंड के बेस्ट बॉलिंग अटैक का हिस्सा होना काफी शानदार चीज है।
ऑस्ट्रेलिया ने क्राइस्टर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 279 रनों के टार्गेट को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कंगारु टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 98 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-0 से ये टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। 279 के टार्गेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 34 रन तक 4 और 80 रन तक टीम के 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद निचले क्रम में मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। एलेक्स कैरी ने नाबाद 98 रन बनाए।
हमने मुकाबले में काफी ज्यादा कड़ा मुकाबला किया - मैट हेनरी
मैट हेनरी ने इस सीरीज में काफी जबरदस्त गेंदबाजी की और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा,
ये काफी निराशाजनक है लेकिन हमने काफी ज्यादा फाइट दिखाया। उन्होंने जिस तरह से खेला वो रन बनाने की तरफ देख रहे थे और हम लगातार विकेट लेना चाहते थे। हमने अपने जज्बे से गेम में खुद को बनाकर रखा था। क्राइस्टचर्च में अपने होम ग्राउंड में खेलना काफी शानदार है। यहां पर थोड़ा बाउंस और सीम मूवमेंट उपलब्ध होता है। न्यूजीलैंड के बेस्ट बॉलिंग अटैक का हिस्सा होना काफी शानदार है।