Matt Henry ruled out: पाकिस्तान के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड को बीते शुक्रवार को पहली हार मिली थी। इस करारी हार के बाद उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोटिल होने वाले हेनरी को टीम में चुना गया था और उनके सीरीज के कुछ मैचों में खेलने की उम्मीद थी। हालांकि उनका रिहैब पूरी तरह से नहीं हो पाने की वजह से वह अंतिम दो मैचों से भी बाहर हो चुके हैं। हेनरी फिलहाल अपने कंधे की चोट के साथ ही बाएं पैर के घुटने में लगी चोट से भी जूझ रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में फील्डिंग करते समय हेनरी के कंधे में चोट लग गई थी। इस चोट के कारण वह भारत के खिलाफ फाइनल मैच में नहीं खेल पाए थे जिसमें न्यूजीलैंड को हार मिली थी। हालांकि उसके बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में उन्हें केवल इसलिए चुना गया था क्योंकि उम्मीद थी कि वह कम से काम अंतिम कुछ मैचों में खेल पाएंगे। सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए टीम में चुने गए तेज गेंदबाज जैक फूल्क्स को अंतिम दो मैचों के लिए भी हेनरी की जगह टीम में बनाए रखा गया है। सीरीज में केवल पहले तीन मैचों के लिए चुने गए विलियम ओ रूर्क ने भी अंतिम दो मैचों के लिए काइल जैमिसन की जगह ली है।
सीरीज के पहले दो मैचों में जहां पाकिस्तान की टीम एकदम फीकी नजर आई थी और न्यूजीलैंड का दबदबा देखने को मिला था तो वहीं तीसरे मैच में पाकिस्तान ने एकदम अलग अंदाज में खेलते हुए जीत हासिल की। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। हालांकि पाकिस्तान ने ये मैच चार ओवर शेष रहते जीत लिया जो दिखाता है कि उन्होंने कितनी बेहतरीन बल्लेबाजी की। पहले दो मैचों में लगातार फेल होने वाले ओपनर मोहम्मद हारिस और हसन नवाज ने गजब की शुरुआत पाकिस्तान को दिलाई। हारिस 20 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन नवाज ने 45 गेंदों में ही नाबाद 105 रन बना दिए।