न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने ढाया कहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट लेकर 24 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

New Zealand v Australia - Men
New Zealand v Australia - Men's 2nd Test: Day 2

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टर्च टेस्ट मैच के दौरान अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से कहर ढा दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के दौरान सात विकेट लिए और इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी मैट हेनरी के नाम दर्ज हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम ग्राउंड में न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज का ये अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। उन्होंने इस मामले में पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विट्टोरी का रिकॉर्ड तोड़ा।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 162 रन बनाकर सिमट गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 256 रन बनाए। कीवी टीम की तरफ से मैट हेनरी ने 23 ओवरों में 4 मेडन रखते हुए 67 रन देकर 7 विकेट लिए।

मैट हेनरी ने डेनियल विट्टोरी का रिकॉर्ड तोड़ा

अपने होम ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले डेनियल विट्टोरी ने भी साल 2000 में ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में 7 विकेट चटकाए थे लेकिन तब उनका उन्होंने 35 ओवरों में 11 मेडन रखते हुए 87 रन देकर 7 विकेट लिए थे। मैट हेनरी ने विट्टोरी से कम रन दिए हैं और इसी वजह से वो पहले नंबर पर आ गए हैं।

ओवरऑल अगर बात करें तो अभी तक न्यूजीलैंड के चार गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में 7 विकेट ले चुके हैं। मैट हेनरी और डेनियल विट्टोरी के अलावा डैनी मॉरिसन और सर रिचर्ड हैडली ने भी ये कारनामा किया था। मॉरिसन ने 1993 और रिचर्ड हैडली ने 1986 में ये बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा जॉन ब्रैसवेल ने 1986 में 6 विकेट लिए थे।

आपको बता दें कि मैट हेनरी अगर 7 विकेट और ले लेते हैं तो फिर उनके टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हो जाएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications