Matthew Hayden recalls Rishabh Pant's Gabba test match winning knock: नवंबर-दिसंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए दोनों ही टीम के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है और जबरदस्त टक्कर की उम्मीद की जा रही है। वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की गाबा में खेली गई शानदार मैच जिताऊ पारी को याद किया और भरोसा जताया कि इस बार भी यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में कमाल करेगा और सीरीज में अहम भूमिका निभाएगा।
ऋषभ पंत ने साल 2021 में दोनों टीम के बीच गाबा में खेले गए टेस्ट में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया था। पंत ने मुकाबले की चौथी पारी में अपने आक्रामक अंदाज से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे और 138 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाकर भारत की 328 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल करने में मदद की थी। इस बार भी टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि पंत अपना पिछले दौरे वाला कमाल दिखाएं और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की हैट्रिक को पूरा करने में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका अदा करें।
मैथ्यू हेडन ने की ऋषभ पंत के आक्रामक अंदाज की जमकर तारीफ
मैथ्यू हेडन ने मुंबई में आयोजित हुए सीएट अवार्ड से इतर, ऋषभ पंत को लेकर बात करते हुए कहा:
"ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों में जीत की प्यास है और इन जैसे खिलाड़ियों की मसल मेमोरी अच्छी होती है। पिछली बार जब वह वहां खेले थे तो बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए थे और जिस तरह उन्होंने खेला था, ऑस्ट्रेलियाई पब्लिक को भी पसंद आया था।"
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान काफी प्रभावित किया था लेकिन इस बार उनके लिए काम आसान नहीं होगा। उनका हालिया फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है और उन्होंने काफी समय से कोई टेस्ट मुकाबला भी नहीं खेला है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पंत के पास दलीप ट्रॉफी, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लय हासिल करने का मौका होगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 22 नवंबर से करनी है।