"थोड़ी जल्दबाजी कर दी" - बाबर आज़म के वर्ल्ड कप 2023 के बाद कप्तानी छोड़ने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान 

India Cricket WCup
बाबर आज़म ने कप्तानी छोड़ दी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) की लीग स्टेज से बाहर होने वाली पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने हाल ही में तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी। टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उनको कप्तानी से हटाए जाने की तैयारी पहले ही शुरू हो गई थी लेकिन उससे पहले उन्होंने खुद ही इस्तीफ़ा दे दिया। इस बीच पाकिस्तान टीम के साथ मेंटर और बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर चुके ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने बाबर आज़म के कप्तानी छोड़ने पर अफ़सोस जताया और साथ ही कप्तान के तौर पर बाबर के अच्छे बल्लेबाजी प्रदर्शन का भी जिक्र किया।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए, मैथ्यू हेडन ने बाबर आज़म को लेकर कहा,

जो भी आंकड़े देख रहा था, वह स्पष्ट रूप से एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में बाबर के प्रदर्शन पर ध्यान नहीं दे रहा था। क्योंकि उनके पास कप्तान के रूप में बेहतर आंकड़े थे। हम 50 और उससे अधिक के औसत के बारे में बात कर रहे हैं। इसलिए वह एक स्वाभाविक लीडर थे। मुझे लगता है कि उन्होंने उनकी नेतृत्व क्षमता ओं के संदर्भ में थोड़ा जल्दबाजी कर दी। मेरे ख्याल से बाबर को थोड़ा और समय मिलना चाहिए था।

भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम ने अपने नौ में से सिर्फ चार मुकाबले जीते और लीग स्टेज से आगे नहीं जा पाई। टीम को कई मुकाबलों में करारी हार मिली, जिसमें सबसे ज्यादा चुभने वाली अफगानिस्तान के खिलाफ रही। अफगान टीम ने पाकिस्तान को पहली बार वनडे फॉर्मेट में हराने का कारनामा किया। इसके अलावा भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान ने मुकाबला गंवाया। इन सब की वजह से बाबर आज़म की काफी ज्यादा आलोचना हो रही थी और आखिरकार उन्होंने कप्तानी छोड़ दी।

वहीं, बाबर आज़म के कप्तानी छोड़ने के कुछ समय बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तानों की भी घोषणा कर दी। टेस्ट फॉर्मेट में शान मसूद को कप्तान बनाया गया, वहीं टी20 फॉर्मेट में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जिम्मेदारी मिली। वनडे कप्तान की घोषणा बाद में की जाएगी। अब देखना होगा कि नए कप्तानों की अगुवाई में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now