ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने रचा इतिहास, गेंदबाजी में बरपाया कहर; बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड

मैथ्यू शॉर्ट ने एक जबरदस्त उपलब्धि अपने नाम कर ली है (Photo Credit: X@div_yumm)
मैथ्यू शॉर्ट ने एक जबरदस्त उपलब्धि अपने नाम कर ली है (Photo Credit: X@div_yumm)

Matthew Short picks fifer against England: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां उसे तीन टी20 इंटरनेशनल और पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है और अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। 13 सितंबर को कार्डिफ में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा और इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इंग्लैंड की जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शॉर्ट बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में जरूर कहर बरपाते हुए 5 विकेट चटकाए।

Ad

Matthew Short ने खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

दरअसल, मैथ्यू शॉर्ट फुल मेंबर नेशन की तरफ से पहले ऐसे ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने किसी मेंस टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 5 विकेट चटकाए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया। हालांकि, उनकी घातक गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम मुकाबले में जीत नहीं दर्ज कर पाई। नियमित कप्तान मिचेल मार्श की जगह कमान संभाल रहे ट्रेविस हेड ने शॉर्ट का इस्तेमाल सातवें गेंदबाज के तौर पर किया और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विपक्षी कप्तान फिल साल्ट को चलता किया। इसके बाद, इस खिलाड़ी को 17वें ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला और उन्होंने अपने दूसरे ओवर में जैकब बेथल और सैम करन को चलता किया। इसके बाद, अपने तीसरे ओवर में शॉर्ट ने लियाम लिविंगस्टोन और ब्रायडन कार्स का विकेट चटकाते हुए पंजा खोला। इस तरह उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में 22 रन खर्च किए और 5 विकेट चटकाए।

Ad

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में Matthew Short पेश कर रहे जगह पक्की करने की मजबूत दावेदारी

मैथ्यू शॉर्ट को अपने करियर में अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए नियमित रूप से मौके नहीं मिले। वह इस सीरीज के लिए भी पहली पसंद नहीं माने जा रहे थे लेकिन स्कॉटलैंड के खिलाफ जेक फ्रेजर-मैकगर्क ओपनिंग में फ्लॉप रहे। इसी वजह से शॉर्ट को ट्रेविस हेड के साथ पारी की शुरुआत के लिए चुना गया। दूसरे टी20 इंटरनेशनल में भले ही उन्होंने 24 गेंद पर 28 रन की ही पारी खेली हो लेकिन पहले मुकाबले में 26 गेंद पर तेजी से 41 रन बनाए थे। वहीं, अब उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखा दिया है। ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट की टीम में अपनी जगह पक्की करने की मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं और मैकगर्क के लिए अब मामला आसान नहीं होने वाला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications