ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड को लगता है कि टीम के उभरते हुए बल्लेबाज एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अगले विकेट कीपर बनने वाले हैं। हालांकि अभी इसमें थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन आने वाले समय में लोग उन्हें ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेट कीपिंग करते हुए देखेंगे। गौरतलब हो कि आगमी एशेज सीरीज के लिए चुनी गई 17 सदस्यों वाली टीम में वेड को भी जगह दी गई है, जो कि पिछले काफी लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे।
वहीं अब इस सीरीज के लिए टीम में चुने जाने से मैथ्यू वेड काफी उत्तेजित और खुश हैं। हालांकि विकेट के पीछे की जिम्मेदारी टीम पेन संभालेंगे। वहीं वेड का कहना है कि अगर पेन को कुछ होता है, तो वह उनकी जगह विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, क्योंकि एलेक्स कैरी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेंगे विराट कोहली- रिपोर्ट्स
लंबे समय बाद वापसी करने वाले वेड ने कहा है कि उन्होंने अभी तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं और कई वनडे मैचों में भी उन्होंने विकेटकीपिंग की है लेकिन इतने लंबे समय बाद फिर से अगर यह जिम्मेदारी उन्हें मिलती है, तो वे इसे लेकर काफी खुश होंगे। बताते चलें कि वेड ने अक्टूबर 2017 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और अब एशेज जैसी बड़ी सीरीज में टीम में उनको शामिल किए जाने से वह बेहद खुश हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि वह इस सीरीज में एक बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे और टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। वह आगामी 1 अगस्त से शुरु होने वाली एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना गत विश्वकप चैंपियन इंग्लैंड से होगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं