पिछले काफी दिनों से भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच बढ़ रही दरार की खबरें सामने आ रही थीं। जिसको लेकर कई तरह की बातें की जा रही थीं। यही नहीं वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम की कप्तानी भी रोहित को सौंपे जाने की बात की जा रही थी और विराट को इस दौरे पर आराम दिए जाने की योजना थी। वहीं अब यह कहा जा रहा है कि विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी संबोधित नहीं करेंगे और ऐसा रोहित और उनके बीच दरार की अफवाहों की वजह से किया गया है।
हालांकि सोमवार को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली एक प्रमोशनल कार्यक्रम को अटेंड करेंगे लेकिन मीडिया के सवालों से दूरी बनाकर रखेंगे। वहीं रोहित शर्मा भी इस दौरे को लेकर कुछ भी कहने से बचेंगे। इस बात की जानकारी कुद बीसीसीआई की ओर से दी गई है।
यह भी पढ़ें : 3 दुर्भाग्यशाली भारतीय क्रिकेटर जिन्हें शानदार रिकॉर्ड के बाद भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया
बताते चलें कि इस दौरे से पहले विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं थी लेकिन अब इस पर से पर्दा उठ गया है। गौरतलब हो कि भारत के विश्वकप 2019 से बाहर होने के बाद कई तरह के बाद टीम के बीच मतभेद और दो खेमों में बटनें की खबर सामने आ रही थी। जिसमें कहा गया था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है।
वहीं इस तरह की खबरें सामने आने के बाद बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने कहा था कि टीम में दरारों की खबर को लेकर जल्द ही स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए, जिससे टीम का आगे के मैचों में प्रदर्शन प्रभावित न हो। उन्होंने कहा था कि इन खबरों से टीम का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं