शाहीन अफरीदी के खिलाफ अपने तीन धुआंधार छक्कों को लेकर मैथ्यू वेड ने दिया चौंकाने वाला बयान

Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021
Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021

पाकिस्तान के नंबर एक गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheed Shah Afridi) के खिलाफ तीन लगातार छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो इस तरह का शॉट पहले भी खेल सकते थे और स्टोइनिस से इस बारे में उन्होंने बात की थी।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। हालांकि एक समय कंगारू टीम काफी मुश्किल स्थिति में थी। टीम को अंतिम दो ओवरों में 22 रन चाहिए थे और 19वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए पाकिस्तान के नंबर एक गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी आए।

मैथ्यू वेड ने तीन जबरदस्त छक्कों को लेकर दिया बड़ा बयान

हालांकि मैथ्यू वेड के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने अफरीदी के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़ दिए और इसी ओवर में मैच को खत्म कर दिया। मैच के बाद उन्होंने अपने इन छक्कों को लेकर बड़ा बयान दिया है। वेड ने कहा,

मैंने दूसरे छोर पर स्टोइनिस से बात की थी और हम ये देख रहे थे कि पाकिस्तानी गेंदबाज क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे उम्मीद से ज्यादा गति मिल गई और मैं इस तरह के शॉट्स और भी पहले भी खेल सकता था। हालांकि आखिर में कुछ छक्के लगाकर मुझे बेहद खुशी हुई। जब मैं मैदान में गया था तो हमारी ज्यादा बातचीत नहीं हुई थी।

आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना अब न्यूजीलैंड से होगा और ये मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा।

Quick Links