हाल ही में खबर आई थी कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) चौथे टेस्ट मैच के लिए ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती है। क्वांरटीन के कड़े नियमों की वजह से इंडियन टीम वहां नहीं जाना चाहती है और इसके बजाय सिडनी में ही लगातार दो टेस्ट मैच खेलना चाहती है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) भारतीय टीम से इत्तेफाक नहीं रखते हैं और उनका कहना है कि कंगारू टीम एक ही मैदान में दो टेस्ट मैच खेलना पसंद नहीं करेगी।
मैथ्यू वेड ने दी एक ही मैदान में दो टेस्ट मैच खेलने को लेकर प्रतिक्रिया
मैथ्यू वेड ने इसको लेकर कहा " मैंने अभी तक भारतीय टीम के ब्रिस्बेन नहीं जाने के बारे में कोई खबर नहीं सुनी है। लेकिन निश्चित तौर पर हम सिडनी में लगातार दो टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहेंगे। सीरीज का शेड्यूल पहले ही आ चुका था और हम उस पर ही कायम रहना चाहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बात को लेकर सुनिश्चित है कि जिस शेड्यूल का ऐलान किया गया था उसी हिसाब से मैच खेले जाएंगे। इसलिए हमें ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में मैच होने की पूरी उम्मीद है। इसमें कोई शक ही नहीं है कि हमें गाबा में खेलना काफी अच्छा लगता है। वहां पर कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा लेकिन हम उसके लिए तैयार हैं।"
ये भी पढ़ें: हसन अली का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर बड़ा बयान, कहा 8वें रैंक की टीम ने भारत को हरा दिया था
आपको बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए ब्रिस्बेन ट्रैवल नहीं करना चाहती है। खबरों के मुताबिक इंडियन टीम को आशंका है कि वहां जाने पर उन्हें कड़े लॉकडाउन में रखा जा सकता है।
सूत्रों ने बताया कि भारतीय टीम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और स्टेट गवर्नमेंट के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कर रही है लेकिन एकदम से अलग-थलग भी नहीं होना चाहती है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम आखिरी दो टेस्ट मैच एक ही मैदान में खेलना पसंद करेगी। हालांकि अब मैथ्यू वेड ने अलग तरह की प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ें: "मिस्बाह उल हक, यूनिस खान और वकार यूनिस कोच के तौर पर जीरो हैं"