मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम से ड्रॉप होने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
मैथ्यू वेड
मैथ्यू वेड

मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से ड्रॉप होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के मुताबिक भारत के खिलाफ सीरीज में हार के बाद उन्हें उम्मीद कि उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा। वेड को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था जो कोरोना वायरस की वजह से कैंसिल हो गया।

मैथ्यू वेड ने टेस्ट क्रिकेट में कभी भी ओपनिंग नहीं की थी लेकिन भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में उनसे पारी की शुरुआत कराई गई थी। वेड के मुताबिक उन्हें इस बात का दुख है कि वो अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें: जेसन रॉय ने आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

वेड ने कहा "मैं काफी समय से टीम के साथ हूं और मुझसे कहा गया कि अगर आप इस उम्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो फिर आपकी टीम में जगह पक्की नहीं है। वहीं अगर आपकी टीम भी नहीं जीत रही है तो फिर इस चीज के चांसेस ज्यादा हैं। मुझे इस बात का दुख है कि मैं अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया। टॉप ऑर्डर में मैंने अच्छी बल्लेबाजी की थी।"

मैथ्यू वेड के मुताबिक उनकी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल है

मैथ्वू वेड का मानना है कि कैमरन ग्रीन के आने के बाद उनके लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह बना पाना अब काफी मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा "कैमरन ग्रीन लंबे समय के लिए टीम का हिस्सा रहने वाले हैं। वो एक ऑलराउंडर हैं और हर कोई उन्हें टीम में चाहता है। ट्रैविस हेड भी टीम में हैं जो किसी भी पोजिशन पर खेल सकते हैं।"

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैथ्वू वेड ने चार मैचों में 21.63 की औसत से 173 रन बनाए थे। पिछली 14 पारियों में वेड एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की सबसे बड़ी कमजोरी के बारे में बताया

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now