भारतीय (India Cricket team) बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) नवनियुक्त राष्ट्रीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का दिमाग एक बार पढ़ने के लिए बेकरार हैं। मयंक अग्रवाल का भारत ए में राहुल द्रविड़ के साथ काम करके काफी अच्छा अनुभव रहा था।
इस महीने रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। मयंक अग्रवाल ने पीटीआई से फोन पर बातचीत में कहा, 'राहुल भाई के साथ हमारा भारत ए में अनुभव शानदार रहा था। मैं भारतीय टीम में उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हूं।'
राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच बनने से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष पद पर थे। यह पूछने पर कि द्रविड़ के साथ खेल के किस पहलु पर बातचीत करेंगे। मयंक ने जवाब दिया, 'कुछ बिंदू हैं, जिन पर मैं उनसे बात करूंगा और उनसे संपर्क किया जा सकता है। यह सिर्फ अभी की बात नहीं बल्कि जब हम भारत ए का हिस्सा थे तो हम फोन लगाकर उनसे बातचीत करते थे और हमारे दिमाग में जो होता था, वो उनसे शेयर करते थे। वो उस तरह आसानी से संपर्क में रहते हैं।'
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर उत्सुक हूं: मयंक अग्रवाल
ओपनिंग बल्लेबाज का ध्यान न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर लगा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर और मुंबई में दो टेस्ट खेले जाएंगे।
30 साल के मयंक अग्रवाल ने कहा, 'मेरा इस सीरीज पर ध्यान है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।' अग्रवाल ने इस साल आईपीएल में 441 रन बनाए थे। उन्होंने बीते सीजन के बारे में अपने विचार प्रकट किए।
कर्नाटक के बल्लेबाज ने कहा, 'मेरे ख्याल से आईपीएल में मैंने जिस तरह प्रदर्शन किया, उससे काफी खुश हूं। टीम को मुझसे जो उम्मीद थी, मेरे ख्याल से मेरी उस भूमिका में प्रगति हुई है। मैं आक्रामक रुख अपनाकर खेल रहा था और जब भी मौका मिले तो पारी के अंत तक खेलने की कोशिश की।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने पारी के दौरान जिम्मेदारी का आनंद उठाया और यह चीज मैंने सीखी है तो भरपूर आनंद उठाया।' मयंक अग्रवाल ने केएल राहुल की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स की कप्तानी की भी और ओपनर ने कहा कि वो दोनों गहरे दोस्त हैं।
मयंक ने कहा, 'मैं और राहुल अच्छे दोस्त हैं। हमने अपनी क्रिकेट साथ खेली है और जब मैंने अपना डेब्यू किया तो वो भारतीय टीम में ही था।'
उन्होंने आगे कहा, 'राहुल ने हमेशा मेरे लिए अच्छे शब्द कहे और हमेशा मेरा समर्थन किया। हमने साथ में बल्लेबाजी का आनंद उठाया और हम पिच के बीच में काफी अच्छी तरह बातचीत करते हैं।'