Hindi Cricket News- रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में किया गया शामिल, टेस्ट में शुभमन गिल को मिल सकता है मौका-रिपोर्ट

मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल
मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल

भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पांचवे टी20 मुकाबले के दौरान उनको चोट लग गई थी और इसी वजह से वो अब पूरे न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक वनडे टीम में रोहित की जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है, जबकि टेस्ट टीम में शुभमन गिल को तीसरे ओपनर के तौर पर जगह मिल सकती है।

रोहित शर्मा पांचवे टी20 मुकाबले में बल्लेबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे और उसके बाद वो फील्डिंग करने के लिए नहीं आए थे। मैच के बाद के एल राहुल ने उम्मीद जताई थी कि वो कुछ दिनों में ठीक हो सकते हैं लेकिन अब वो पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं। खबरों के मुताबिक मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में उनकी जगह शामिल किया गया है। ऐसे में वो या फिर पृथ्वी शॉ के एल राहुल के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर

पृथ्वी शॉ ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, ऐसे में संभावना यही है कि के एल राहुल के साथ पारी की शुरुआत वही करेंगे। आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ को चोटिल शिखर धवन की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया था। वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में जगह मिल सकती है। हाल ही में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा है और शायद इसी वजह से उनको ये मौका मिल सकता है। अब देखना ये है कि के एल राहुल को टेस्ट मैचों में मौका मिलता है या नहीं। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 फरवरी से 3 मैचों की वनडे और उसके बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता