Corbin Bosch Explains Why He Choose IPL Contract: IPL के 18वें सीजन के रोमांच को शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन बाकी रह गए हैं। एक बार फिर इस मेगा लीग में दिग्गजों के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश का नाम भी इसमें शामिल हैं, जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराकर इस लीग में खेलने का निर्णय लिया है। इसी बीच बॉश ने खुलासा करते हुए बताया है कि आखिकार उन्होंने ये फैसला क्यों लिया है।
कॉर्बिन बॉश के IPL में खेलने की वजह आई सामने
बता दें कि PSL के आगामी सीजन के लिए पेशावर जाल्मी ने बॉश को डायमंड कैटेगरी में साइन किया था। लेकिन जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने चोटिल खिलाड़ी लिजाड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया, तो बॉश ने PSL के कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ दिया और मेगा लीग में टीम के स्क्वाड को ज्वाइन करने का फैसला लिया। ऑलराउंडर बॉश के इस फैसले से पीसीबी नाखुश नजर आया और उन्होंने इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को लीग के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के लिए कानूनी नोटिस भी भेजा।
इसी बीच बॉश ने पीएसएल के कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराने की वजह बताई है। क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, 'बॉश ने पाकिस्तानी अधिकारियों को अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने ये फैसला पीएसएल का अनादर करने के लिए नहीं लिया था। बॉश ने कहा कि उन्होंने अपने भविष्य को प्राथमिकता देने के लिए ये फैसला लिया है, क्योंकि मुंबई इंडियंस न केवल एक मजबूत आईपीएल टीम है, बल्कि कई अन्य लीगों में भी उनकी फ्रेंचाइजी हैं, जो उनके करियर को काफी फायदा पहुंचा सकती हैं।'
रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी अब बॉश के स्पष्टीकरण का मूल्यांकन करेगा और उसके बाद ही उनके खिलाफ कोई फैसला लेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, 'पीसीबी अब प्रोटियाज ऑलराउंडर के स्पष्टीकरण का मूल्यांकन करेगा ताकि यह तय किया जा सके कि उन्होंने किस हद तक कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी चाहिए। कुछ लोगों मानना है कि बॉश को भविष्य के पीएसएल संस्करणों में हिस्सा लेने से बैन कर देना चाहिए, ताकि अन्य लोगों को इस तरह का फैसला लेने से रोका जा सके।'
हालांकि, कुछ लोगों का ये भी डर है कि इससे अन्य खिलाड़ियों को नकारात्मक संदेश जा सकता है। गौरतलब हो कि इस बार पीएसएल और आईपीएल के कुछ मैचों का शेड्यूल एक जैसा है। IPL 2025 की नीलामी में ना बिकने वाले कई खिलाड़ी PSL 10 में खेलते हुए नजर आएंगे।