PCB Legal Notice Corbin Bosch Breaching PSL Contract IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच 22 मार्च से शुरू होना है। उससे पहले कई टीमों के खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं और उन्हें बाहर होने वाले खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट भी साइन करने पड़े हैं। इसी कड़ी में हाल ही में मुंबई इंडियंस ने अपने तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स के बाहर होने कारण उनके रिप्लेसमेंट के रूप में दक्षिण अफ्रीका के ही ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को साइन किया। हालांकि, अब बॉश मुश्किल में फंस सकते हैं। इसके पीछे बड़ी वजह उनका पाकिस्तान सुपर लीग के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करना है, जो उन्होंने आईपीएल का भाग बनने के लिया किया। इस मामले के बाद अब पीसीबी ने उनके खिलाफ कानूनी नोटिस जारी कर दिया है।
IPL 2025 के लिए कॉर्बिन बॉश ने PSL कॉन्ट्रैक्ट का किया उल्लंघन
मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, वह काफी समय से चोटिल चल रहे हैं और इसी वजह से आईपीएल 2025 भी नहीं खेल पाएंगे। उनके बाहर होने के कारण एमआई ने लिजाड के हमवतन कॉर्बिन बॉश पर दांव लगाया और उन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में चुना। हालांकि, बॉश ने आईपीएल में खेलने के लिए पीएसएल के कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ दिया, जिसमें उन्हें पेशावर जल्मी ने चुना था। PSL के कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ने के कारण अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया है।
पीसीबी ने मीडिया रिलीज में कहा,
"कानूनी नोटिस उनके एजेंट के माध्यम से दिया गया, और खिलाड़ी से उनके पेशेवर और संविदात्मक प्रतिबद्धताओं से हटने के अपने कार्यों को सही ठहराने के लिए कहा गया है। पीसीबी प्रबंधन ने लीग से उनके प्रस्थान के परिणामों को भी रेखांकित किया है और अपेक्षा की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना उत्तर देंगे। पीसीबी इस मामले पर कोई और टिप्पणी नहीं करेगा।"
IPL और PSL का इस बार होगा टकराव
आईपीएल 2025 से इस बार पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन की टक्कर होगी। दरअसल आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होगा और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा, जबकि पीएसएल की शुरुआत इस बार 11 अप्रैल से होनी है और 18 मई को फाइनल होगा। ऐसे में दोनों ही लीग के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।