टीम इंडिया के कैंप में अचानक हुई MI के खिलाड़ी की एंट्री, आज तक नहीं खेला एक भी टेस्ट, अब लॉर्ड्स में आया नजर

Deepak Chahar, Team India, IND vs ENG, Lords Test
दीपक चाहर भारतीय कैंप में आए नजर (Pc: X@@im_sandipan)

Deepak Chahar Entry Indan Team Camp: लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अपनी तैयारी में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही। टीम इंडिया का इरादा इस टेस्ट को जीतकर सीरीज में 1-2 की बढ़त हासिल करने की है। वहीं, तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कैंप में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की एंट्री हुई है। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया।

Ad

बता दें कि चाहर हाल ही में लंदन पहुंचे थे। बीते दिन वह अपनी पत्नी जया भारद्वाज के साथ विंबलडन देखने पहुंचे थे। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं थी। विंबलडन का लुत्फ उठाने के बाद चाहर बुधवार को लॉर्ड्स के मैदान पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने प्लेयर्स के साथ मिलकर प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया। इस वाकये की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

आप भी देखें ये तस्वीरें:

Ad
Ad

दीपक चाहर ने भारतीय टीम के कैंप में ली एंट्री

चाहर आखिरी बार आईपीएल 2025 के दौरान एक्शन में दिखे थे। 18वें सीजन में वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। चाहर ने 14 मुकाबले खेले थे और 11 विकेट अपने नाम किए थे। भारतीय कैंप में एंट्री लेने वाले चाहर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किए हुए काफी लंबा समय हो गया है, लेकिन अभी तक उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया।

दूसरे टेस्ट के दौरान भी एक ऐसा प्लेयर टीम इंडिया के कैंप के साथ जुड़ा था, तो स्क्वाड का हिस्सा नहीं था। हम जिस प्लेयर की बात कर रहे हैं, उनका नाम हरप्रीत बराड़ है। जो आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारतीय प्लेयर्स को तैयारी करने में काफी मदद की थी।

भारतीय टीम लॉर्ड्स में दर्ज करना चाहेगी चौथी जीत

शुभमन गिल एंड कंपनी लॉर्ड्स में भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। भारत ने इस मैदान पर अब तक 19 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं। मेन इन ब्लू की कोशिश लॉर्ड्स में अब अपनी चौथी जीत दर्ज करने की होगी। इस दौरान सबसे बड़ा दारोमदार शुभमन गिल के कंधों पर होगा, जो गजब की फॉर्म में हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications