Jasprit Bumrah Most IPL Wickets For Mumbai Indians: आईपीएल 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर हो रही है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और लखनऊ की टीम को जीत के लिए 216 का लक्ष्य दिया है। लखनऊ की पारी के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर आए जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में कमाल किया और विपक्षी ओपनर एडेन मार्करम को चलता किया। मार्करम को आउट करते ही बुमराह ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली और वह अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह का बड़ा कारनामा
जसप्रीत बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 1 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली थी, जिन्होंने 170 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जैसे ही बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में एडेन मार्करम को चलता किया, उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए इतिहास रच दिया। अब बुमराह के नाम 171* विकेट हो गए हैं। बुमराह ने अपने आईपीएल करियर के 140वें मैच में मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ की थी। उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ ही खेलना शुरू किया था और तब से वह इसी टीम का हिस्सा बने हुए हैं। इस दौरान बुमराह ने मुंबई को कई मुकाबले अपने दम पर जिताए और आज टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं।
चोट से उबरकर IPL 2025 खेल रहे हैं जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में बैक इंजरी का शिकार हो गए थे। इसके बाद, धाकड़ तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाया था और फिर चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गया था। बुमराह ने आईपीएल 2025 में भी मुंबई इंडियंस के शुरुआत कुछ मैच मिस किए लेकिन उन्होंने फिट होकर वापसी की और लगातार मैच खेल रहे हैं।