Michael Clarke and Tim Paine blast on Sydney test pitch: हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से पिच की रेटिंग सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पहले चार टेस्ट मैचों की पिचों को सबसे अच्छी रेटिंग मिली है तो वहीं सिडनी टेस्ट मैच की पिच को संतोषजनक की रेटिंग प्राप्त हुई है। भले ही यह रेटिंग खराब की श्रेणी में नहीं आता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व टेस्ट कप्तानों ने पिच की जमकर आलोचना की है। माइकल क्लार्क और टिम पेन ने सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच की पिच को लेकर अपनी भड़ास निकाली है।
इस मैच के पहले दो दिन में ही 26 विकेट गिर गए थे और मैच केवल आठ सेशन भी मुश्किल से ही चल पाया। क्लार्क ने ESPN के साथ बात करते हुए कहा कि यह उनके द्वारा देखी गई सिडनी की सबसे वाहियात पिच थी। उन्होंने इसे क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी अच्छी विकेट नहीं बताया।
क्लार्क ने कहा, "सिडनी मेरा होम ग्राउंड है और यह दुनिया का मेरा सबसे पसंदीदा ग्राउंड भी है। मुझे यह कहते हुए बुरा लग रहा है कि यह मेरे द्वारा सिडनी में देखी गई सबसे खराब पिच थी। अगर हम भी भारत जाकर खेल रहे होते और उन्होंने रैंकिंग टर्नर बना दी होती जिस पर मैच ढाई दिन में समाप्त हो जाता तो पूरी ऑस्ट्रेलिया इसको लेकर विलाप कर रही होती।"
टिम पेन ने सिडनी की पिच को बताया शर्मनाक
टिम पेन ने भी सिडनी की पिच को लेकर अपनी भड़ास निकलते हुए कहा कि यहां की पिच को लगातार ऐसा ही बनाया जा रहा है। शेफील्ड शील्ड के मैच को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि उस समय भी पिच कुछ ऐसी ही थी जहां बल्लेबाजी बिल्कुल आसान नहीं थी।
उन्होंने कहा, "इस पिच पर बल्लेबाजी स्किल की जगह भाग्य के साथ चल रही थी। भले ही ICC ने इसे संतोषजनक की रेटिंग दी है, लेकिन मैं इसे सबसे खराब रेटिंग देता और उन्हें नोटिस भी देता। मैं उन्हें बोलता कि अगर आपने दोबारा ऐसा कुछ किया तो इंटरनेशनल क्रिकेट होस्ट करने के लिए आपको निलंबित कर दिया जाएगा।"