टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खराब प्रदर्शन और खिलाड़ियों के साथ तालमेल को लेकर टीम के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) पर सवाल पर उठ रहे थे। इसके बावजूद टीम ने सभी विवादों को पीछे छोड़ते हुए लैंगर की कोचिंग में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया। बतौर कोच लैंगर के लिए अब अगली बड़ी चुनौती एशेज सीरीज है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी एशेज को देखते हुए लैंगर के कोच के रूप में भविष्य को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। क्लार्क के मुताबिक अगर ऑस्ट्रेलिया एशेज जीत जाती है तो फिर शायद लैंगर कोच के पद से खुद ही हट जाएं।
ऑस्ट्रेलिया के अब टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ, क्लार्क को लगता है कि लैंगर के लिए इस टीम के खिलाड़ियों के साथ हासिल करने के लिए एशेज जीतना ही एकमात्र चीज है। एससीजी में टी20 वर्ल्ड कप के अलगे संस्करण के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा के दौरान क्लार्क ने कहा,
वह चाहते थे कि ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बने। वह चाहते थे कि हम एक ऐसा क्रिकेट खेलें जिस पर उन्हें गर्व हो और हमने अभी-अभी वर्ल्ड कप जीता है। अगर हम एशेज भी जीत सकते हैं, तो वह सब कुछ हासिल कर लेंगे जिसके लिए वह आये थे और लैंग [लैंगर] को जानने के बाद वह गलत कारणों से कोच नहीं होगा।
मैं उम्मीद करता हूं - सिर्फ खिलाड़ियों के लिए नहीं, बल्कि उसके लिए - कि हम इस फॉर्म को जारी रख सकें, एशेज सीरीज जीत सकें और फिर उसे वह करने का विकल्प दें जो वह चाहता है। अगर उसे लगता है कि उसका काम हो गया है, तो मुझे लगता है कि वह चला जाएगा, और मैं उसे अपनी शर्तों पर जाते हुए देखना पसंद करूंगा।
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान लैंगर ने खुद को पीछे रखा था
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान लैंगर ने खिलाड़यों तथा अन्य सपोर्ट स्टाफ को आगे जिम्मेदारी सौंपी और खुद पीछे से जिम्मेमदारी संभाली। टी20 वर्ल्ड कप में उनकी भूमिका को लेकर जोश हेजलवुड ने भी लैंगर को भूमिका लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा,
सब कुछ वास्तव में खिलाड़ी के द्वारा संचालित रहा है। उन्होंने खुद पीछे हटते हुए अन्य सपोर्ट स्टाफ को उनकी भूमिका निभाने दीं, विशेष रूप से खिलाड़ियों को भी, देखना कि खिलाड़ी ट्रेनिंग और गेम्स के दौरान क्या कर रहे हैं। मैं कहूंगा कि शायद यही मुख्य बात है जो पिछले कुछ हफ्तों में हुई है।