ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। इसको लेकर पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। क्लार्क ने कहा है कि इस सीरीज के दौरान साउथ अफ्रीका को चाहिए कि वो बॉल टैंपरिंग की घटना को लेकर डेविड वॉर्नर (David Warner) को जमकर स्लेज करें।
डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रोफ्ट 2018 में साउथ अफ्रीका टूर के दौरान बॉल टैंपरिंग के दोषी पाए गए थे। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर एक-एक साल का बैन लगाया गया था और बैनक्रोफ्ट को 9 महीने के लिए बैन किया गया था। डेविड वॉर्नर की भूमिका इस मामले में सबसे ज्यादा थी और इसी वजह से उनके ऊपर आजावीन कप्तानी करने पर भी बैन लगा दिया गया था।
डेविड वॉर्नर को स्लेज करे प्रोटियाज टीम - माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क के मुताबिक जब प्रोटियाज टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरे तो फिर उन्हें वॉर्नर को जमकर स्लेज करना चाहिए। द बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'आप लाइन क्रॉस ना करें लेकिन डेविड वॉर्नर को ये जरूर स्पष्ट कर सकते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई फैंस उनसे खुश नहीं हैं। अगर प्रोटियाज टीम उन्हें स्लेज करती है तो फिर मैं देखना चाहूंगा कि डेविड वॉर्नर का रिएक्शन क्या रहता है। वॉर्नर अपने बल्ले से जबरदस्त तरीके से जवाब भी दे सकते हैं।'
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ने हाल ही में बॉल टैंपरिंग की वजह से कप्तानी पर लगे लाइफटाइम बैन के खिलाफ एक अपील की थी। हालांकि अब उन्होंने अपनी उस अपील को वापस ले लिया है। इसके बाद उनके मैनेजर जेम्स एरिस्किन ने एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बॉल टैंपरिंग की घटना में तीन से ज्यादा प्लेयर शामिल थे लेकिन डेविड वॉर्नर ने उन सबको बचा लिया और सारा इल्जाम अपने ऊपर ले लिया। वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एरिस्किन के मुताबिक उनके कहने पर ही वॉर्नर ने उन लोगों को बचाया था और इल्जाम अपने ऊपर ले लिया था।