भारतीय टीम के पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच को लेकर पाकिस्तान से कई बयान आए। सभी ने कहा कि भारतीय ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल से बाहर रखने के लिए मैच में पराजय झेली। वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग इस मामले में भारतीय टीम के पक्ष में उतरे हैं। होल्डिंग ने कहा कि भारत ने मैच जीतने की कोशिश की और यह महेंद्र सिंह धोनी के चेहरे से पता चल रहा था।
एक यूट्यूब चैनल पर माइकल होल्डिंग ने कहा कि लोग आजकल फ्री हैं इसलिए अपनी किताबों में कुछ भी लिखेंगे। उन्हें हेडलाइन में खुद को रखना होता है इसलिए भी किताबें लिखते हैं। कई लोग जिन्होंने मैच देखा है वे बेन स्टोक्स की तरह उस मुद्दे पर नहीं आएँगे जिन्होंने भारत पर जानबूझकर हारने का आरोप लगाया है। होल्डिंग ने कहा कि धोनी ने जब तक धोनी ने महसूस किया तब तक मैच जा चुका था। उनके चेहरे से साफ़ दिख रहा था कि वे जीतने के लिए बेताब थे। मुझे नहीं लगता कि नहीं जीतने के लिए टीम ने ऐसा निर्णय लिया होगा।
यह भी पढ़ें: आईपीएल इस साल नहीं होने से जूनियर खिलाड़ियों का नुकसान
भारतीय टीम पर पाकिस्तान से लगे थे आरोप
पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने भारत पर जानबूझकर हारने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में इसका जिक्र किया है। हालांकि बेन स्टोक्स ने इन बातों को खारिज करते हुए कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं लिखा है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने भी किताब में ऐसा कुछ भी नहीं होने का दावा किया है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मुश्ताक अहमद और अब्दुल रज्जाक के अलावा भी कुछ अन्य लोगों ने भारतीय टीम पर आरोप लगाए थे।
भारतीय टीम की तरफ से ऐसे किसी भी आरोप पर कोई बयान नहीं आया है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शायद सुर्ख़ियों में रहना होगा इसलिए ऐसे दावे किये गए। पाकिस्तानी खिलाड़ी आधे से ज्यादा समय किसी टीवी चैनल पर भारतीय क्रिकेट के बारे में ही बात करते हुए दिखते हैं। शोएब अख्तर, राशिद लतीफ़ आदि खिलाड़ी अपने यूट्यूब चैनलों पर भारतीय टीम के लिए चर्चा और विश्लेषण करते हुए नजर आते हैं। ऐसा क्यों है यह उनसे बेहतर कोई नहीं जानता।