Michael Vaughan Compares Virat Kohli and Joe Root test stats: इन दिनों इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है। वहीं, अब सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन से ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके चलते मेजबान टीम ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 427 रन बनाए।
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। ये जो रूट के टेस्ट करियर का 33वां शतक भी है। वहीं, रूट के शतक लगाने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और जो रुट के टेस्ट आंकड़ों की तुलना की है।
कोहली के फैंस ने लगाई माइकल वॉन की क्लास
हालांकि, माइकल को तुलना करना थोड़ा भारी पड़ गया, क्योंकि उनके ट्वीट पर कोहली के फैंस ने इस पूर्व इंग्लिश कप्तान की जमकर क्लास लगाई। माइकल वॉन के ट्वीट पर विराट कोहली के एक फैन ने रुट को घरेलू परिस्थितियों का खिलाड़ी बताया और साथ ही सीमित ओवर्स में उनके आंकड़े भी दिखाने को कहे।
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 206 गेंद पर 143 रन की पारी खेली। ये टेस्ट क्रिकेट में रूट का 33वां शतक भी है। अपनी इस शतकीय पारी में रूट ने 18 चौके लगाए थे। अब दूसरी पारी में भी इंग्लिश टीम को रूट से इस तरह के ही प्रदर्शन होगी।
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 145* मैच खेले हैं, जिसकी 263 पारियों में उनके बल्ले से 12274 रन निकले हैं। रूट ने 33 शतक और 64 अर्धशतक भी लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में जो रूट के नाम 5 दोहरे शतक भी हैं। साल 2021 के बाद से जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 87 पारियों में 4451 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। अब रूट को सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार माना जा रहा है, जिन के नाम टेस्ट क्रिकेट मे 51 शतक दर्ज हैं।