माइकल वॉनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लॉक डाउन में एक अनोखी टीम का चयन किया है। माइकल वॉन ने गंजे क्रिकेटरों की टेस्ट टीम का चयन किया है। माइकल वॉन की इस बाल्ड टेस्ट टीम में ज्यादातर खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से शामिल किये गए हैं। माइकल वॉन ने ऐसी टीम का चयन कर सभी को चौंका दिया है। अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम हैंडल पर हाथ से एक कागज पर गंजे क्रिकेटरों की टीम के नाम लिखकर वॉन ने पोस्ट किया। इस दौरान माइकल वॉन ने लिखा कि मेरी महानतम बाल्ड टेस्ट टीम यह है।यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की तरफ से 3 सबसे धीमे वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाजमाइकल वॉन की टीम में कोई भारतीय नहीं हैमाइकल वॉन ने गंजे क्रिकेटरों वाली अपनी इस टेस्ट टीम में भारत से किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से सबसे ज्यादा खिलाड़ी शामिल किये हैं। पाकिस्तान से भी एक नाम इस टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और भारत से वीरेंदर सहवाग का नाम इसमें शामिल किया जा सकता था। View this post on Instagram My Test cricket greatest ‘Bald Xl’ .. #Tuffers&Vaughan !!! 8pm on @5livesport 👶 A post shared by Michael vaughan (@michaelvaughan) on Jun 8, 2020 at 11:51am PDTकोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉक डाउन में वैसे तो कई खिलाड़ियों ने अपनी टीमों का चयन किया है लेकिन वॉन जैसा किसी ने नहीं सोचा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में खिलाड़ियों का चयन किया है लेकिन उन्हें कम बिलकुल नहीं मान सकते। सभी अपनी टीमों की तरफ से खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम रह चुके हैं।हर्शल गिब्स, डैरेन लेहमन, जोनाथन ट्रॉट के अलावा मैट प्रायर का नाम भी इस टीम में शामिल किया गया है। कप्तान के नाम पर वॉन ने चौंकाया है। इंग्लैंड के ब्रायन क्लॉस को उन्होंने कप्तान बनाया है। ब्रायन ने इंग्लैंड के लिए 1949 में खेला था। एक दिलचस्प बात यह भी रही कि एशिया से सिर्फ एक ही खिलाड़ी का चयन किया गया। राणा नावेद उल हसन इस टीम का हिस्सा हैं जो पाकिस्तान से आते हैं। वेस्टइंडीज की टीम से भी किसी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं किया गया।माइकल वॉन की बाल्ड टेस्ट एकादश इस प्रकार हैग्राहम गूच, हर्शल गिब्स, हाशिम आमला, डैरेन लेहमन, जोनाथन ट्रॉट, ब्रायन क्लॉस (कप्तान), मैट प्रायर (विकेटकीपर), डग बॉलिंजर, राणा नावेद उल हसन, नाथन लायन, जैक लीच/क्रिस मार्टिन।