बेन स्‍टोक्‍स की तारीफ करते हुए पूर्व कप्‍तान ने दिया बड़ा बयान

Pakistan v England - First Test Match: Day Five
माइकल वॉन ने कहा कि बेन स्‍टोक्‍स महान कप्‍तानों की श्रेणी में शामिल होने की तरफ बढ़ रहे हैं

इंग्‍लैंड (England Cricket team) की पहले टेस्‍ट में पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) पर जीत के बाद बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) की जमकर तारीफ हो रही है। बेन स्‍टोक्‍स ने दूसरी पारी में बड़ा जोखिम उठाते हुए पाकिस्‍तान के सामने 100 ओवर में 343 रन का लक्ष्‍य रखा था। मेजबान टीम आखिरी दिन 268 रन पर ऑलआउट हुई और इंग्‍लैंड ने 74 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने कहा कि बेन स्‍टोक्‍स जैसे वो कभी शायद ऐसे पारी घोषित नहीं करते। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने वॉन ने स्‍वीकार किया कि वो शायद यहां ज्‍यादा सुरक्षित रहना पसंद करते।

माइकल वॉन ने द टेलीग्राफ के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा कि उन्‍हें पता था कि स्‍टोक्‍स इस तरह जोखिम लेकर पारी घोषित कर सकते हैं। हालांकि, वॉन ने साथ ही कहा कि अगर वो कप्‍तान होते तो सुरक्षित रहने के लिए 30 रन अतिरिक्‍त बनाना पसंद करते।

वॉन ने कहा, 'मैं पारी की घोषणा से हैरान नहीं था। मुझे पता था कि स्‍टोक्‍स ऐसी चीज कर सकता है। क्‍या मैं ऐसा करता? नहीं, और मुझे नहीं लगता कि इंग्‍लैंड का कोई और कप्‍तान ऐसा करता। मेरी स्‍टाइल होती कि 30 रन ज्‍यादा बनाओ, जो पाकिस्‍तान के लिए मुश्किल भरा होता, लेकिन इंग्‍लैंड के लिए ऐसे में सबसे खराब नतीजा ड्रॉ का होता।'

वॉन ने आगे कहा, 'स्‍टोक्‍स और मैकलम ऐसा नहीं सोचते हैं। वो ड्रॉ नहीं चाहते और जब रॉब की के साथ टीम बनाई थी, तब जो वादा किया, उस पर डटे हुए हैं। पारी की घोषणा सटीक थी क्‍योंकि पांचवें दिन देर से जीत मिली। मगर स्‍टोक्‍स ने मैदान में रणनीति के अनुसार शानदार काम किया।'

बेन स्‍टोक्‍स ने दूसरी पारी में कमाल करते हुए बाबर आजम को सस्‍ते में आउट किया था। पहली पारी में उन्‍होंने केवल 18 गेंदों में तेजतर्रार 41 रन बनाए थे। वॉन ने कहा कि स्‍टोक्‍स इंग्‍लैंड के सर्वकालिक महान कप्‍तानों में से एक बनने की तरफ बढ़ रहे हैं। मगर उन्‍होंने सलाह दी कि स्‍टोक्‍स को एशेज सीरीज जीतनी होगी।

उन्‍होंने कहा, 'यह निश्चित ही बकवास बात लगेगी कि किसी को 8 टेस्‍ट के बाद ही महान कप्‍तान कहा जाए। बेन स्‍टोक्‍स ऐसी चीजें कर रहे हैं, जो मैंने पहले कभी नहीं देखी, तो वो उस स्‍तर की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्‍हें सबसे बड़ी सीरीज जीतने की दरकार है, लेकिन मैंने किसी देश का कोई कप्‍तान नहीं देखा, जिसका टीम पर इस तरह प्रभाव हो कि ऐसा प्रदर्शन निकले।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now