Micheal Vaughan on Epic Battels BGT: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। भारतीय सेना ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने के लिए पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुकी है। पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है, जिसकी तैयारी में मेन इन ब्लू जुट गई है। सीरीज में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को धूल चटाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बताया कि वो सीरीज में किन खिलाड़ियों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
माइकल वॉन ने बताया किन खिलाड़ियों के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला
माइकल वॉन का मानना है कि सीरीज में जसप्रीत बुमराह vs ट्रेविस हेड और विराट कोहली vs पैट कमिंस के बीच होने वाला मुकाबला सबसे ज्यादा डिमांड में रहेगा। बता दें कि बुमराह ने हेड को दो बार आउट किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दिग्गज तेज गेंदबाज के खिलाफ 126 गेंदों पर 25 की औसत से 50 रन बनाए हैं।
दूसरी ओर, कोहली ने कमिंस के खिलाफ 269 गेंदों पर 96 रन बनाए हैं। वहीं कमिंस ने पांच बार विराट कोहली का विकेट हासिल किया है। वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में कहा,
विराट कोहली और पैट कमिंस वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और मुझे लगता है कि बुमराह ट्रेविस हेड को गेंदबाजी करेंगे। इनके बीच एक शानदार मुकाबला होने वाला है। ट्रेविस हेड कोशिश करेंगे कि इस मुकाबले को आगे बढ़ाया जाए। बुमराह पहले कुछ मैचों में कप्तानी करने वाला हैं, रोहित शर्मा पता नहीं कब वापस आएंगे। मुझे लगता है कि बुमराह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, इस लिए मैं इस तरह तरह की टक्कर का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
बता दें कि दाएं हाथ के स्टार गेंदबाज बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में खेले 12 टेस्ट मैचों में 32 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, कमिंस ने भारत के खिलाफ 13 टेस्ट मैचों में 50 विकेट झटके हैं जिसमें एक पांच विकेट हॉल भी शामिल है।
बल्लेबाजी की बात करें तो कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैचों में 1,352 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक शामिल हैं। वहीं, ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में 715 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।