पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वॉन के मुताबिक इस मुकाबले में कीवी टीम थोड़ा आगे है। उन्होंने कहा कि अभी मुकाबला भले ही बैलेंस है लेकिन वो इस वक्त न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम में होना पसंद करेंगे।
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 2 विकेट 111 रन बना लिए हैं। रोरी बर्न्स 59 और जो रूट 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड अब भी न्यूजीलैंड से 267 रन पीछे है। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: "सिर्फ 5 मिलियन की आबादी होने के बावजूद न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई"
माइकल वॉन के मुताबिक स्विंग मिलने से कीवी टीम को फायदा होगा
माइकल वॉन के मुताबिक खेल के तीसरे दिन लंदन में बादल छाए रहने की आशंका है और इसी वजह से गेंदबाजों को और स्विंग मिल सकती है।
स्पार्क स्पोर्ट पर बातचीत के दौरान माइकल वॉन ने कहा "कल और भी ज्यादा स्विंग मिल सकती है, क्योंकि बादल छाए रहने के अनुमान हैं। इसलिए इंग्लैंड को पूरे दिन बैटिंग करनी होगी। अगर वो ऐसा करने में कामयाब रहे तो फिर न्यूजीलैंड को दबाव में ला सकते हैं। जब तीसरे दिन गेंद ज्यादा स्विंग करने लगती है तब बल्लेबाजों को दिक्कत होती है। गेम अभी बैलेंस है लेकिन मैं कीवी टीम के ड्रेसिंग रूम में होना पसंद करूंगा। उन्होंने पहले रन बना दिए हैं और इसके अलावा अनियमित बाउंस भी मिल रहा है और इसकी भूमिका काफी अहम रहेगी।"
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। डॉम सिबली बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद जैक क्रॉली ने 2 रन बनाए और कुल स्कोर 2 विकेट पर 18 रन हो गया। यहां से रोरी बर्न्स और कप्तान जो रूट ने मोर्चा संभाला।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने इरफान पठान के साथ हुई अपनी जबरदस्त साझेदारी को किया याद