रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) जल्द ही आईपीएल (IPL) के लिए इंडिया पहुंच जाएंगे। इसको लेकर बड़ा बयान सामने आया है। आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन ने एबी डीविलियर्स के आने को लेकर अपडेट दिया। एबी डीविलियर्स आईपीएल के लिए 28 मार्च को भारत पहुंच जाएंगे।
आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बोल्ड डायरीज का लेटेस्ट एपिसोड शेयर किया। माइक हेसन ने इस दौरान बताया कि आईपीएल 2021 के लिए आरसीबी की तैयारियां इस वक्त कैसी चल रही हैं। एबी डीविलियर्स के अलावा माइक हेसन ने दूसरे खिलाड़ियों के आने को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स और फिन एलेन जैसे खिलाड़ी कब तक इंडिया पहुंचेंगे। उन्होंने कहा,
हमारी टीम के प्लेयर 1 अप्रैल से आने शुरु हो जाएंगे। फिन एलेन 1 अप्रैल तक न्यूजीलैंड के लिए टी20 मुकाबले में व्यस्त रहेंगे और उसके बाद वो आईपीएल के लिए इंडिया आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर जैसे डेनियल सैम्स और केन रिचर्डसन भी उसी दौरान आएंगे। एबी डीविलियर्स 28 मार्च को आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज को लेकर माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी, आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब
चेन्नई में लगेगा आरसीबी का ट्रेनिंग कैंप
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल की शुरुआत से पहले चेन्नई में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाएगी। आरसीबी को अपने पहले तीन मुकाबले चेपॉक स्टेडियम में खेलने हैं। माइक हेसन ने ये भी बताया कि आरसीबी के ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत कब होगी।
हम सात दिनों के क्वांरटीन में रहेंगे, इसलिए कैंप की शुरुआत 29 मार्च से होगी। हमें बबल की शुरुआत के लिए चेन्नई में सपोर्ट मिल चुका है। वो हमसे पहले तैयार रहेंगे।
आपको बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी और इसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं।
ये भी पढ़ें: थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर फिर हुआ विवाद, काइले जैमिसन के जबरदस्त कैच को अंपायर ने नकारा