विराट कोहली और बाबर आजम के बीच ये बड़ा अंतर है, शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक ने बताया कारण

बाबर आजम और विराट कोहली के बीच तुलना को लेकर आई प्रतिक्रिया
बाबर आजम और विराट कोहली के बीच तुलना को लेकर आई प्रतिक्रिया

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बीच अक्सर तुलना होती है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने बताया है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच क्या बड़ा फर्क है।

विराट कोहली वैसे तो बाबर आजम से काफी ज्यादा रन बना चुके हैं लेकिन वो काफी समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम ने काफी कम समय में बड़ी शोहरत हासिल की है। दोनों ही बल्लेबाज अपने कवर ड्राइव के लिए मशहूर हैं।

विराट कोहली कुछ गेंद खेलने के बाद अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाते हैं - मिस्बाह उल हक

हालांकि मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक ने विराट कोहली को बाबर आजम से बेहतर बताया है। मिस्बाह के मुताबिक ये कला बाबर को कोहली से सीखनी चाहिए। उन्होंने ए स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

विराट कोहली काफी अलग प्लेयर बन गए हैं क्योंकि वो ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलते हैं। जब वो 15-16 गेंद खेल लेते हैं तो उनका स्ट्राइक रेट बढ़ जाता है और वो काफी खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं। ये चीज बाबर आजम को सीखने की जरूरत है। पहले छह ओवरों के बाद उनका स्ट्राइक रेट नीचे चला जाता है। मैच विनिंग पारी के लिए आपको विराट कोहली जैसा काम करना पड़ेगा।

वहीं शोएब मलिक ने भी विराट कोहली की काफी तारीफ की। उनके मुताबिक विराट कोहली गैप्स में खेलते हैं। उन्होंने कहा,

दोनों ही प्लेयर काफी वर्ल्ड क्लास हैं लेकिन विराट कोहली को पता है कि पॉकेट्स में कैसे खेला जाता है। वो गैप को अच्छी तरह से ढूंढते हैं और इसी वजह से उनका सक्सेस रेट इतना हाई है।

आपको बता दें कि विराट कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप में काफी जबरदस्त खेल रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ बाबर आजम अभी तक बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता