विराट कोहली से अगर तुलना करें तो बाबर आजम इस मामले में पीछे हैं, मिस्बाह उल हक का बड़ा बयान

England & Pakistan Net Sessions
England & Pakistan Net Sessions

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मिस्बाह उल हक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बाबर आजम ने पीएसएल में अभी तक जिस तरह की बल्लेबाजी की है उसमें मिस्बाह उल हक ने सुधार की बात कही है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम को आखिरी कुछ गेंदों में अपने स्ट्राइक रेट को और बढ़ाना चाहिए, जिस तरह से विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान जैसे बल्लेबाज करते हैं।

पीएसएल में बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पेशावर की तरफ से बाबर आजम का अर्धशतक देखने को मिला और वह अकेले एक छोर पर खड़े रहे और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। बाबर आजम ने 58 गेंदों पर 75 रनों की नाबाद पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 130 के करीब का रहा।

बाबर आजम को आखिरी ओवरों में स्ट्राइक रेट बढ़ाने की जरूरत है - मिस्बाह उल हक

मिस्बाह उल हक के मुताबिक बाबर आजम ने अपनी पारी की शुरूआत तो काफी शानदार तरीके से की थी लेकिन उसे वो उस तरह से फिनिश नहीं कर पाए। उन्होंने समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा,

बाबर आजम ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ अच्छा खेला। परिस्थितियों को देखते हुए मिडिल ओवर्स में उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। हालांकि सुधार के लिए हमेशा एक स्कोप होता है। आखिरी दो ओवरों में अगर आप विराट कोहली के साथ तुलना करें या फिर मोहम्मद रिजवान को ही देखें आप 20 रनों का फर्क पैदा कर सकते हैं। आपको अपना तरीका निकालना होगा कि किस तरह से गेंदबाजों को दबाव में ला सकते हैं। आपके अंदर वो क्षमता होनी चाहिए। बाबर आजम एक वर्ल्ड क्लास बैटर हैं और वो ये काम अच्छी तरह से कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि आप किरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों को कॉपी करें। आपको अपनी क्षमता के हिसाब से खेलना होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now