‘यह मजेदार..’, गुलबदीन नायब के फेक इंजरी पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

(Photo Courtesy: Instagram/@ICC)
(Photo Courtesy: Instagram/@ICC)

Mitchell Marsh on Gulbadin Naib Injury: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर रोमांचक अंदाज में 8 रन से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर करते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि मैच में जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी गुलबदीन नायब पर चीटिंग के आरोप लग रहे हैं।

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के अहम मोड़ पर अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने मुकाबले को धीमा करने का इशारा किया था। कोच के इशारे के तुरंत बाद गुलबदीन स्लिप में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो जाते हैं। गुलबदीन की इस इंजरी और इससे तुरंत वापसी पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मार्श ने गुलबदीन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मिचेल मार्श ने गुलबदीन नायब पर दी मजेदार प्रतिक्रिया

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार मिचेल मार्श ने गुलबदीन नायब के इंजरी को लेकर कहा, ‘हंसते-हंसते मेरी आखों में आंसू आ गए थे और दिन के अंत में इसका खेल पर कोई असर नहीं पड़ा। इसलिए हम इस पर हंस सकते हैं यह काफी मजेदार था और बेहतरीन था।‘

मिचेल मार्श से पहले कंगारू टीम के फिरकी गेंदबाज एडम जाम्पा ने भी गुलबदीन की इंजरी को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने गुलबदीन की चोट को नया नाम देकर इसपर चुटकी ली थी। जाम्पा ने कहा था, ‘वही पुरानी रेनस्ट्रिंग।’ जाम्पा ने चुटकी लेते हुए गुलबदीन की इंजरी की फोटो भी शेयर की थी।

क्या थी पूरी घटना

यह पूरी घटना सुपर 8 मुकाबले में बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर में घटी। अफगानिस्तान के लिए यह ओवर नूर अहमद कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने बारिश को आता देख मैदान पर इशारा किया और खेल को धीमा करने की सलाह दी। कोच के इशारे के ठीक बाद स्लिप में खड़े गुलबदीन मैदान पर लेट गए और क्रैम्प या हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान नजर आए।

गुलबदीन को चोटिल होता देख हर कोई परेशान और हैरान हो गए। गुलबदीन के चोट के थोड़ी देर बाद बारिश भी आ गई। हालांकि बारिश के रुकते ही गुलबदीन चोट से पूरी तरह से ठीक नजर आए और तुरंत गेंदबाजी के लिए भी वापस आ गए. उनके चोट से इतनी तेज रिकवरी को देखते हुए उनपर चीटिंग करने के आरोप लग रहे हैं।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now