गुलबदीन नायब की ‘फेक इंजरी’ को लेकर भड़का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद निकाला गुस्सा; बेईमानी के लग रहे आरोप

एडम जाम्पा ने शेयर किया मजेदार कमेन्ट (Photo Credit - Snapshots: Instagram/@limoncello.papi)
एडम जाम्पा ने शेयर किया मजेदार कमेन्ट (Photo Credit - Snapshots: Instagram/@limoncello.papi)

Adam Zampa Reacts on Gulbadin Naib Injury: किंग्सटाउन के आर्नोस वाले ग्राउंड पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से पटखनी दी और सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अफगानिस्तान ने एक तीर से दो शिकार किये। इस ऐतिहासिक जीत के साथ अफगानिस्तान ने बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। हालांकि इस मैच के दौरान अफगानिस्तान की टीम पर चीटिंग का आरोप लग लगा। दरअसल, मैच के अहम मोड़ पर अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने मैदान को धीमा करने का इशारा किया। जिसके तुरंत बाद गुलबदीन नायब फील्डिंग के दौरान चोटिल हो जाते हैं। हालांकि गुलबदीन थोड़े देर बाद मैदान पर गेंदबाजी करने आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर लोगो ने गुलबदीन को चोटिल होने की एक्टिंग पर लगातार प्रतिक्रिया दी।

गुलबदीन की चोट कितनी गंभीर रही यह तो वह खुद और अफगान टीम के फिजियो ही बता सकते हैं लेकिन उनकी चोट पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एडम जाम्पा नाराज नजर आये। उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने इस इंजरी को नया नाम देकर कटाक्ष कसा है। एडम जाम्पा ने अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच का फोटो क्लिक किया, जिसमें गुलबदीन अपनी हैमस्ट्रिंग को पकड़ कर मैदान पर गिर गए थे। इस फोटो पर जाम्पा ने लिखा कि 'वही पुरानी रेनस्ट्रिंग।' एडम जाम्पा का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या थी पूरी घटना? जाने विस्तार में....

यह पूरी घटना मैच बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर में घटी। अफगानिस्तान के लिए यह ओवर नूर अहमद कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने बारिश को आता देख मैदान पर इशारा किया और खेल को धीमा करने की सलाह दी। कोच के इशारे के ठीक बाद स्लिप में खड़े गुलबदीन मैदान पर लेट गए और क्रैम्प या हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान नजर आए। गुलबदीन को अचानक चोटिल होता देख सभी हैरान हो गए। उनके चोटिल होने के तुरंत बाद बारिश भी आई। हालांकि चोट के थोड़ी ही देर बाद गुलबदीन अफागनिस्तान के लिए गेंदबाजी करते हुए नजर आए जिसके बाद फैंस उनपर चोट की एक्टिंग करने का आरोप लगा रहे हैं। गुलबदीन ने 2 ओवर में 5 रन दिए और 1 विकेट भी प्राप्त किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now