स्टीव स्मिथ को दूसरे टी20 में मौका मिलने की संभावना को लेकर कप्तान मिचेल मार्श ने दिया बड़ा अपडेट

New Zealand v Australia - Men
New Zealand v Australia - Men's T20: Previews

प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौका नहीं मिला था। हालांकि टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने स्मिथ के दूसरे टी20 में खेलने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि स्मिथ दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

दरअसल टी20 में स्टीव स्मिथ के बैटिंग पोजिशन को लेकर काफी दुविधा की स्थिति है कि उन्हें किस नंबर पर खिलाया जाए। स्मिथ ने पिछले साल भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान दो मैचों में ओपन किया था। उन्होंने पहले मैच में 41 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली थी और दूसरे मैच में 19 रन बनाए थे। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड ओपन कर रहे हैं, जबकि मिचेल मार्श तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में अगर स्मिथ खेलते हैं तो फिर देखने वाली बाती होगी कि उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा।

स्टीव स्मिथ को लेकर मिचेल मार्श की प्रतिक्रिया

मिचेल मार्श ने इस बात के संकेत दिए हैं कि स्मिथ के नाम पर विचार किया जाएगा। उन्होंने पहले टी20 के बाद कहा,

मैं ये कहना चाहुंगा कि स्टीव स्मिथ वापसी कर सकते हैं। इस मैच के लिए ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर हमारी पहली पसंद थे। लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि स्टीव स्मिथ अगले मैच के संभावितों में होंगे। मैं समझ सकता हूं कि जब स्टीव स्मिथ को टीम से बाहर किया जाता है तो फिर काफी सवाल पूछे जाते हैं लेकिन हम वर्ल्ड कप के लिए टीम बना रहे हैं और इसी वजह से कई सारे खिलाड़ियों को मौके दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों 3 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टार्गेट को आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now